भोपाल। राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है। मध्य प्रदेश में केरला स्टोरी जैसा मामला सामने आया है। सरकारी दफ्तरों में अब देरी से पहुंचने वाले अफसरों की अब CL लगाई जाएगी। CL के बाद भी उन्हें पूरी ड्यूटी करनी पड़ेगी।विदिशा जिले में प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा है। बैतूल जिले में आंगनवाड़ी के मासूम बच्चों को इल्लियों वाला खाना परोसा जा रहा है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शुक्रवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…

MP में ED का छापा: जौहरी परिवार के घर दी दबिश

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा (Vidisha) जिले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate, ED) ने छापा (Raid) मारा है। नाथवाना स्थित जौहरी परिवार के घर पर दबिश दी है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। यहां पढ़ें पूरी खबर

देरी से दफ्तर पहुंचने वाले कर्मचारी की लगेगी CL

मध्य प्रदेश मंत्रालय के इतिहास में सरकारी कर्मचारियों पर पहली बार ऐसी सख्ती देखने को मिली है। देरी से दफ्तर पहुंचने वाले कर्मचारियों की सीएल (Casual leave) लगेगी। CL के बाद भी उन्हें पूरी ड्यूटी करनी पड़ेगी। मंत्रालय के सभी कर्मचारियों की रिपोर्ट सामान्य प्रशासन विभाग को रोजाना देनी होगी। यहां पढ़ें पूरी खबर

राज्य निर्वाचन आयुक्त बी पी सिंह का कार्यकाल बढ़ा

मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है। राज्य सरकार के आगामी आदेश तक बीपी सिंह अपने पद पर बने रहेंगे। इसे लेकर सामान्य परशान विभाग की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

MP में ‘The Kerala Story’: शबाना ने कादिर से कराई हिंदू सहेली की मुलाकात

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के रावनवाड़ा शिवपुरी थाना क्षेत्र से फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ की तर्ज पर लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां पहले एक हिंदू युवती की मुस्लिम युवक से दोस्ती कराई गई। फिर उसे डरा धमका कर अवैध रूप से पैसों की उगाही की गई। इतना ही नहीं बल्कि आरोपियों ने युवती पर धर्म परिवर्तन करने का भी दबाव बनाया। प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने थाने में इसकी शिकायत की। मामले में रावनवाडा शिवपुरी पुलिस ने एक युवती सहित तीन लोगों खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया । वहीं न्यायालय ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

संविदा कर्मचारी अब सीधे बर्खास्त नहीं होंगे

 मध्यप्रदेश के संविदा कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। संविदा कर्मचारी अब सीधे बर्खास्त नहीं होंगे। मध्यप्रदेश में संविदा नौकरी अब और अधिक सुरक्षित हो गई है। इसी कड़ी में उर्जा विभाग में नई संविदा नीति लागू की गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

खजुराहो को मिलेगी फिल्म सिटी की सौगात! 

मध्य प्रदेश की मोहन सरकार लगातार नए-नए प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। साथ ही प्रदेश के विकास के लिए लगातार केंद्रीय नेतृत्व से भी सहायता ली जा रही है। इस बीच मध्य प्रदेश में फिल्म सिटी खोलने को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि खजुराहो में फिल्म सिटी खोला जा सकता है। क्षेत्र के सांसद वीडी शर्मा ने अपने एक बयान में इस बात के संकेत दिए हैं।यहां पढ़ें पूरी खबर

आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को परोसा इल्ली वाला खाना, आलू में पड़े कीड़े

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में आंगनवाड़ी के मासूम बच्चों को इल्लियों वाला खाना परोसा जा रहा है। ग्रामीणों ने इल्ली वाले खाने का वीडियो भी बनाया। मामला उजागर होने के बाद ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों की है। इसके बाद पूरे मामले में कार्रवाई की बात की जा रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर

MP के मेडिकल कॉलेजों में बढ़ेंगी 300 सीटें

मध्य प्रदेश में इसी सत्र से तीन नए मेडिकल कॉलेज शुरू होंगे। नेशनल मेडिकल काउंसिल ने प्रदेश के सिवनी, मंदसौर और नीमच में नए मेडिकल कॉलेज को सैंद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इन तीनों कॉलेजों में 300 सीटें बढ़ जाएंगी। वहीं सिंगरौली और श्योपुर के कॉलेज शुरू होने में अभी समय लगेगा। यहां पढ़ें पूरी खबर

अचानक थाने पहुंचे एडिशनल पुलिस कमिश्नर: पुलिस कर्मियों में हड़कंप

मध्य प्रदेश के इंदौर में लगातार बढ़ रहे क्राइम ग्राफ को लेकर पुलिस के आला अधिकारी चिंतित तो नजर आ ही रहे हैं। इसके साथ ही अपने विभाग की खामियों को भी अब पूरा करने के प्रयास विभाग के वरिष्ठ अधिकारी करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज इंदौर पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता के निर्देश पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने जोन 2 के थाने परदेशीपुरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हत्या के प्रकरण की डायरी की उन्होंने जांच की। औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे एडिशनल कमिश्नर थाने पहुंचे तो थाना प्रभारी ने उनके सामने काजू, बादाम और कोल्ड कॉफी पेश कर दी। यहां पढ़ें पूरी खबर

आईपीएस उपेंद्र कुमार बने स्पेशल DG, आदेश जारी

मध्य प्रदेश की पुलिस विभाग में कसावट लाने लगातार फेरबदल जारी है। वहीं अफसरों को नई जिम्मेदारियां भी दी जा रही है। इस बीच गृह विभाग ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उपेंद्र कुमार को पदोन्नत कर विशेष पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। इसे लेकर अपर सचिव अजय गुप्ता ने आदेश जारी कर दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

जनपद CEO सस्पेंड: राज्य मंत्री की धरने पर बैठने की चेतावनी के बाद कलेक्टर ने हटाया

मध्य प्रदेश राज्यमंत्री के धरने की चेतावनी का असर देखने को मिला है जिसके बाद कलेक्टर ने जनपद CEO को सस्पेंड कर दिया। जनपद CEO पर 20 परसेंट कमीशन मांगने का आरोप लगा था। जिसके बाद cने अधिकारी को हटाने की मांग की थी। यहां पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m