भोपाल। MP TOP NEWS: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में रविवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते है आज के दिन की बड़ी खबरों पर…

MP में अग्निवीर भर्ती रैली स्थगित

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आगामी 1 अगस्त से 12 अगस्त के बीच आयोजित होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली स्थगित कर दी गई है। सेना भर्ती कार्यालय ग्वालियर से मिली जानकारी के अनुसार भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय ने ग्वालियर के अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल परिसर में भर्ती के लिए की गई अनुमति को निरस्त कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर

बैतूल के आदिवासी युवक का KBC में चयन

 मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिला बैतूल के एक युवक बंटी वड़ीवा का कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के लिए चयन हुआ है। आदिवासी गांव असाढ़ी के युवक बंटी के चयन से न सिर्फ ग्रामीण बल्कि जिले के लिए गौरव की बात है। चयनित युवक का परिवार मजदूरी कर गुजर बसर करता है। मजदूर वर्ग के युवक का चयन अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। पढ़ें पूरी खबर

दुष्कर्म पीड़िताओं को मिलेगी दोहरी सुरक्षा

मध्य प्रदेश में दुष्कर्म पीड़िताओं को सरकार दोहरी सुरक्षा के लिए विटनेस प्रोटेक्शन स्कीम 2024 लाने जा रही है। जिसके तहत उन्हें नया नाम, पता दिया जाएगा। साथ ही उनके स्कूल और कॉलेज की फीस भी राज्य सरकार की ओर से भरा जाएगा। साथ ही गवाहों को धमकीबाज लोगों से भी सुरक्षा दी जाएगी। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें: दोस्त ने छात्रा को किताब देने के बहाने बुलाया घर, फिर किया दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी देकर 5 सालों तक करता रहा शरीरिक शोषण

पूर्व मंत्री आरिफ अकील की तबीयत बिगड़ी

मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व मंत्री आरिफ अकील की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा है। आपको बता दें कि आरिफ अकील भोपाल उत्तर विधानसभा से 6 बार विधायक रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

 10 लाख की रिश्वत लेते PWD अधिकारी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां लोकायुक्त ने PWD अधिकारी को 10 लाख की रिश्वत लेते रंग हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने कांट्रेक्टर से सड़क निर्माण को लेकर घूस की डिमांड की थी। फिलहाल, इस मामले में लोकायुक्त पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी खबर

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुश खबरी

मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के अच्छी खबर सामने आई है। प्रदेश की डॉ मोहन यादव की सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए शेयर मार्केट में निवेश का रास्ता खोल दिया है। सरकार के इस निर्णय से अब मध्यप्रदेश के साढ़े पांच लाख एनपीएस धारक कर्मचारी शेयर मार्केट में निवेश के लिए फंड मैनेजर का चुनाव कर सकेंगे। पढ़ें पूरी खबर

रेवांचल एक्सप्रेस का AC कोच फेल 

रेलवे में बदहाली का आलम अब भी जारी है। लगातार टिकट की कीमतों में इजाफा होने के बाद भी लोगों को सुविधाएं नहीं मिल रही है। इसकी एक बानगी देखने मिली है सागर जिला से जहां भोपाल से रीवा की ओर चलने वाली रेवांचल एक्सप्रेस के ट्रेन का एसी कोच फेल हो गया। जिसके बाद यात्रियों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। इस वजह से ट्रेन लगभग 5 घंटे लेट हो गई। पढ़ें पूरी खबर

खेलते खेलते रेलवे ट्रैक पर पहुंचा 2 साल का मासूम

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में दो साल के मासूम की मौत हो गई है। खेलते खेलते रेलवे ट्रैक पर पहुंचे 2 साल का मासूम ट्रेन की चपेट में आ गया और उसका सिर कटकर इंजन में फंस गया। पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम को 60 किमी दूर महाराष्ट्र के वाघोड़ा रेलवे स्टेशन के पास सिर मिला। पढ़ें पूरी खबर

सड़क हादसे में तीन मौत

मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसे में असमय लोगों की मौतें हो रही है। ताजा मामला देवास जिले का है जहां सड़के हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हाइवे पर खड़े ट्रक में एक तेज रफ्तार ट्रक जा घुसा। पढ़ें पूरी खबर

सहकारी समिति चुनाव में धांधली

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के चिचोली में सहकारी समिति चुनाव में हंगामा होने के बाद इलेक्शन स्थगित कर दिया गया है। दरअसल, बैलेट पेपर पर प्रत्याशी का नाम ही बदल दिया गया। पीठासीन अधिकारी पर गड़बड़ी करने का आरोप लगा है। वहीं हंगामे के बाद चुनाव को स्थगित कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m