भोपाल। MP TOP NEWS: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बुधवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते है आज के दिन की बड़ी खबरों पर…

रेलवे यात्रियों के लिए नई मेडिकल सुविधा

भोपाल और रानी कमलापति रेलवे स्टेशनों पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक राहत की खबर सामने आई है। दोनों स्टेशनों पर जल्द ही मेडिकल क्लिनिक खोले जाएंगे, जो यात्रियों और आसपास के स्थानीय लोगों के लिए चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करेंगे। पढ़ें पूरी खबर

राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित बने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के निज सचिव

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के कलेक्टर हर्ष दीक्षित को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा का प्राइवेट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। इस संबंध में DOPT द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। दीक्षित मध्य प्रदेश कैडर के 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। पांच साल के लिए हर्ष दीक्षित की नियुक्ति हुई है। पढ़ें पूरी खबर

एक ही परिवार के 3 लोगों की डूबने से मौत

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर में नर्मदा नदी में डूबने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 2 महिला और एक युवक शामिल हैं। बताया जा रहा है कि तीनों नर्मदा नदी में गहरे पानी में नहाने गए थे। इस दौरान वे गहराई में चले गए और दुर्घटना के शिकार हो गए। तीनों इंदौर निवासी घूमने के लिए यहां आए हुए थे। पढ़ें पूरी खबर

MP में मूंग खरीदी की बढ़ाई गई तारीख

मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए मूंग खरीदी की तारीख बढ़ा दी है। अब किसान 5 अगस्त तक सरकारी केंद्रों में अपनी फसल की बिक्री कर सकेंगे। कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना ने इसे लेकर जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि मैंने मूंग खरीदी के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मांग थी। मेरे आग्रह को उन्होंने स्वीकार कर लिया और किसानों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। पढ़ें पूरी खबर

10वीं-12वीं पूरक परीक्षा का परिणाम जारी

 मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सप्लीमेंट्री का रिजल्ट जारी कर दिया है। कक्षा 10वीं में 74.04 प्रतिशत तो वहीं 12वीं में 62.42 फीसदी छात्र पास हुए हैं। दसवीं में 1 लाख 6 हजार 809 जबकि बारहवीं में 99 हजार 568 बच्चों ने पूरक परीक्षा दी थी। पढ़ें पूरी खबर

Medical college की गुणवत्ता सुधारने के लिए नवाचार

मध्य प्रदेश सरकार ने मेडिकल कॉलेज की गुणवत्ता सुधारने के लिए एक नवाचार किया है। प्रदेश में मेडिकल एजुकेशन और मैनेजमेंट को दुरुस्त करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया हैं। अब एमपी में पहली बार मेडिकल कॉलेज की ऑनलाइन ट्रैकिंग होगी। स्टूडेंट से फीडबैक लिया जाएगा। सॉफ्टवेयर के जरिए छात्र फीडबैक देंगे। इसके आधार पर खराब प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों की काउंसलिंग होगी। पढ़ें पूरी खबर

इंदौर नगर निगम बजट सत्र का दूसरा दिन

 इंदौर नगर निगम में बजट सत्र का दूसरा दिन है, वहीं आज बजट सत्र में प्रश्नकाल शुरू होते ही सदन में हंगामा शुरू हो गया। नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस के पार्षदों के प्रश्न नहीं लेने पर जमकर हंगामा किया। सदन में महापौर ने कहा अगर कल के मामले मे जिसमें दिव्यंगत नेताओं को श्रद्धांजलि के समय कांग्रेस पार्षदों ने जो हंगामा किया, अगर इसपर कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष खेद व्यक्त करते हैं तो प्रश्नकाल पर हम चर्चा करने को तैयार हैं। पढ़ें पूरी खबर

सांसद और निर्वाचन आयोग को जारी किया नोटिस

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के राजगढ़ सांसद रोडमल नागर के खिलाफ दायर चुनाव याचिका पर हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है। उन्होंने राजगढ़ लोकसभा चुनाव के दौरान ईवीएम मशीन को वोटिंग रखने में अनियमित पर्ची में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए यह याचिका दायर की थी। पढ़ें पूरी खबर

छिंदवाड़ा को तोड़कर एक और जिला बनाने की उठी मांग

छिंदवाड़ा को तोड़कर एक और नया जिला बनाने की मांग उठ रही है। जुन्नारदेव के बाद परासिया को भी जिला बनाने की मांग की जा रही है। कांग्रेस विधायक सोहन वाल्मीकि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मिले और उन्हें ज्ञापन देकर परासिया को भी जिला बनाने की मांग की। पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m