भोपाल। MP TOP NEWS: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में रविवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते है आज के दिन की बड़ी खबरों पर…

CM मोहन ने राजगढ़ में की बड़ी घोषणा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री आज राजगढ़ जिले के दौरे पर थे। यहां उन्होंने बहनों से राखी बंधवाई और उनसे महिलाओं से आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने बड़ी घोषणा की। सीएम ने मक्सी को तहसील बनाने का ऐलान किया। उन्होंने क्षेत्र के विधायकों से कहा कि सभी विधायक अपने-अपने विधानसभा के विकास के लिए एक मॉडल बनाएं। क्षेत्र के उन्नति के लिए वे जो भी मांगेंगे, उन्हें दिया जाएगा। वहीं उन्होंने भोपाल में आयोजित अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरि महासभा के समारोह में कहा कि भगवान सहस्त्रबाहु के गौरवशाली इतिहास को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

पंडाल पर गिरा मकान, बच्चों समेत 8 लोगों की दर्दनाक मौत

मध्यप्रदेश के सागर जिले में बड़ा हादसा हो गया। पंडाल के नीचे बैठे लोगों के ऊपर मकान गिर गया जिससे 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। हादसे के बाद मोहल्ले में मातम पसर गया है। समाचार के लिखे जाने तक राहत और बचाव कार्य जारी था। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें: सागर हादसे में 9 मौत पर सीएम डॉ मोहन ने जताया दुःख: मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख सहायता राशि की घोषणा, घायलों के उचित इलाज के लिए दिए निर्देश

इसे भी पढ़ें: बड़ी खबरः सागर हादसा मामले में सीएम का बड़ा एक्शन, नगर पालिका अधिकारी और उपयंत्री को किया निलंबित

किशोर कुमार को मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का अनोखा ट्रिब्यूट

अपनी जादुई आवाज से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले किशोर कुमार की आज 95वीं जयंती है। उनके पूरी दुनिया भर में करोड़ों प्रशंसक हैं जो आज भी उन्हें और उन गानों को याद करते हैं। उन्हीं फैन में से एक मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी हैं जो उन्हें अपना गुरु भी मानते हैं। आज गायक को श्रद्धांजलि लेने मंत्री समाधि स्थल पहुंचे जहां गाना गाकर मंत्री ने उन्हें ट्रिब्यूट दिया। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें: मशहूर गायक श्रीजीत और मिलन सिंह ने किशोर कुमार की समाधि पर अर्पित की श्रद्धांजलि, कहा- इनके ‘लाइसेंस’ से कई लोग अपना परिवार चला रहे..

MP में कर्ज पर सियासत

मध्य प्रदेश की मोहन सरकार 5 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लेने की तैयारी कर रही है। इसे लेकर अब कांग्रेस ने बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने कहा कि सरकार प्रदेश को कर्ज में डूबा कर खुद घी पी रही है। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें: MP का हर व्यक्ति 50 हजार से अधिक का होगा कर्जदारः सरकार फिर लेगी कर्ज, अब तक 3.75 लाख करोड़ का ले चुकी कर्ज

साध्वी प्रज्ञा के बयान पर क्यों मचा बवाल?

उत्तर प्रदेश से शुरू हुआ नेम प्लेट विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार चल रही सियासी बयानबाजी के बीच इस मामले में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (sadhvi pragya thakur) की एंट्री हो गई है। अपने बयानों को लेकर मशहूर भोपाल की पूर्व सांसद ने इस बार हिंदुओं से अपील कर कहा है कि अपने प्रतिष्ठान के बाहर अपना नाम लिखें। साथ ही यह भी कहा कि जो नाम नहीं लिखेगा वो हिंदू नहीं। बाकी आप समझदार हैं। वहीं इस  सियासत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने उनके बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वे खुद को सुप्रीम कोर्ट से ऊपर मानती हैं। पढ़ें पूरी खबर

राजस्थान के सड़क हादसे में MP के 4 लोगों की मौत

राजस्थान सड़क हादसे में रतलाम जिले के रहने वाले 4 लोगों की मौत हो गई। दरअसल, कार चलती ट्रक के पीछे जा घुसी। जिससे कार सवार चार लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि 6 अन्य लोग घायल हो गए। बताया जा परिवार के लोग हरिद्वार से अंतिम संस्कार लौट रहा था। इस दौरान सभी हादसे के शिकार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। पढ़ें पूरी खबर

उज्जैन में बनेगा विश्व रिकार्ड

 5 अगस्त यानी कल सावन का तीसरा सोमवार है। कल बाबा महाकाल नगर भ्रमण करने निकलेंगे। महाकाल की तीसरी सवार निकलने से पहले शक्ति पथ पर करीब 1500 वादक डमरू बजाकर 10 मिनट प्रदर्शन करें। इस दौरान विश्व रिकार्ड दर्ज करने वाले अधिकारी भी मौजूद रहेगें। पढ़ें पूरी खबर

कर्मचारी ने कंपनी को लगाया 7 करोड़ का चूना

मध्य प्रदेश के इंदौर से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक कर्मचारी ने 15 सालों तक अपने बॉस का विश्वास जीता। सारा काम करता रहा और उनकी जी हजूरी करता रहा। लेकिन धीरे-धीरे संस्थान को खोखला करता रहा। एक दिन उसने मौका पाकर अपनी कंपनी को 7 करोड़ रुपए का चूना लगा दिया। पढ़ें पूरी खबर

सप्ताह में दो दिन सोम-मंगल को विधायक भोपाल में रहेंगे

मध्यप्रदेश में सबका का साथ और सबका विकास की कड़ी में बीजेपी सरकार ने माननीयों के जनता मिलने के लिए दिन निर्धारित कर दी है। सप्ताह के पहले दिन सोमवार और दूसरे दिन मंगलवार (दो दिन) को बीजेपी विधायक भोपाल में मिलेंगे। प्रदेश के सभी बीजेपी विधायक अब हर सोमवार और मंगलवार को भोपाल में रहेंगे। पढ़ें पूरी खबर

हरदा का छात्र प्रधानमंत्री से करेगा मुलाकात

जिले के खिरकिया विकासखंड के शासकीय हायर सेकेंडरी विद्यालय दीपगांवकला का छात्र नमन का चयन प्रेरणा उत्सव में दिल्ली के लिए हुआ है. नमन 13 अगस्त से 17 अगस्त तक देश की राजधानी दिल्ली में प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम में भाग लेगा. पढ़ें पूरी खबर

SDM ने लापरवाही पर दो पटवारी को किया निलंबित

बाढ़ आपदा की रोकथाम व बचाव के लिए जिला प्रशासन सर्तक हैं. जिले में कहीं भी यदि बाढ़ या आपदा की स्थिति बन रही है, तो तत्परता से उसके रोकथाम व बचाव के लिए मैदानी अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंच कर कार्य कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m