भोपाल। मध्य प्रदेश एटीएसएस ने खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी को गिरफ्तार किया है. देश में सबसे तेज गति से बनने वाली ग्वालियर एयरपोर्ट न्यू टर्मिनल बिल्डिंग से पानी का रिसाव हुआ है. मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन की कार्रवाई शुरू होते ही एक बार फिर सदन में नर्सिंग घोटाले के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा. भोपाल के नेहरू नगर बालिका गृह से गायब हुई चार नाबालिग लड़कियों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में गुरुवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…

MP ATS को मिली बड़ी कामयाबी

मध्य प्रदेश एटीएसएस को बड़ी कामयाबी मिली है। खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी को एमपी एटीएस (MP ATS) ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। आरोपी लोन वुल्फ अटैक की योजना बना रहे थे। आरोपियों के पास से जेहादी साहित्य, फोन, पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद की गई है। पढ़ें पूरी खबर

लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी

मध्य प्रदेश लाडली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। योजना की 14वीं क़िस्त 1250 रुपए कल 5 जुलाई को बहनों के खातों में डाली जाएगी।   सीएम मोहन यादव ने खुद इसकी जानकारी सोशल साइट के माध्यम से दी है। मोहन सरकार 14वीं किस्त के रूप में  9 हज़ार 455 करोड़ से अधिक की राशि बहनों के खाते में ट्रांसफर करेगी। पढ़ें पूरी खबर

MP विधानसभा मानसून सत्र चौथा दिन

मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन की कार्रवाई शुरू होते ही एक बार फिर सदन में नर्सिंग घोटाले के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा। विपक्ष नर्सिंग घोटाले पर विशेषाधिकार नियम के तहत चर्चा की मांग कर रहा है। वहीं बजट पर भी चर्चा होना है। इस बीच लगातार हंगामे की स्थिति बनी हुई है। पढ़ें पूरी खबर

4 नाबालिग लड़कियों का अब तक नहीं मिला कोई सुराग

राजधानी भोपाल के नेहरू नगर बालिका गृह से गायब हुई चार नाबालिग लड़कियों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। 1 जुलाई को शासकीय बालिका गृह से 4 नाबालिग लड़कियां फरार हो गई थी। बालिका गृह ब्रेक में बाहर से मदद मिलने की आशंका जताई जा रही है। खिड़की में लगी ग्रिल उखाड़ कर चारों किशोरियां गायब हुई थी। सीसीटीवी फुटेज में बालिका ग्रिल से बाहर जाते दिखी, लेकिन क्षेत्र में अन्य स्थान पर लगे कैमरे में उनके कोई फुटेज नहीं मिले। बिना-विदिशा में भी पुलिस बच्चियों की तलाश कर रही है। पढ़ें पूरी खबर

नए कानून के बाद अब जेलों का बदलेगा नाम

ध्य प्रदेश में नए कानून के बाद अब जल्द ही जेलों का नाम बदला जाएगा। एमपी में जेलों को अब सुधारात्मक संस्था एवं बंदीगृह कहा जाएगा। ऐसा करने वाला मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य होगा। सदन में पेश हुए विधेयक में 18 अध्याय रखे गए हैं। पढ़ें पूरी खबर

नाबालिग लड़की की चाकू से गोदकर हत्या

मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां एक युवक ने नाबालिग लड़की पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। पढ़ें पूरी खबर

भोजशाला काे लेकर जैन समाज का दावा

ध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित भोजशाला में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) न्यायलय के आदेश से 98 दिन सर्वे किया. अब तक वहां 1700 से ज्यादा अवशेष मिल चुके हैं. मूर्तियां, ढांचे, खंभे, दीवारें, भित्ति चित्र लगातार मिल रहे हैं. दावा है कि ये सब परमार कालीन यानी 9वीं से 11 वीं शताब्दी के बीच का निर्माण है. इस बीच एक गर्भगृह के पास एक 27 फीट लंबी दीवार भी मिली है, जो पत्थर की जगह ईंटों की बनी है. भोजशाला का लेकर जैन समाज ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है. जिसमें जैन गुरुकल होने की बात कही गई है. पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें: Dhar Bhojshala Survey: हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, रिपोर्ट पेश करने ASI को 15 जुलाई तक मिला समय   

हास्य अभिनेता राजपाल यादव पहुंचे MP

फिल्म अभिनेता और जाने माने हास्य कलाकार राजपाल यादव आज गुरुवार को दतिया पहुंचे. जहां उन्होंने पीतांबरा पीठ पर दर्शन किए. साथ ही वनखंडेश्वर महादेव का अभिषेक किया. जिसके बाद पीतांबरा पीठ के कर्मचारियों ने राजपाल यादव के साथ सेल्फी ली. वहीं मंदिर से निकलते समय फैंस ने उन्हें घेर लिया. लोगों में सेल्फी लेने की होड़ मच गई. उन्होंने अपने फैंस के साथ फोटो खिचवाई. पढ़ें पूरी खबर

सड़क हादसे में तीन मौत

मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से असमय लोगों की जान जा रही है। ताजा मामला जबलपुर का है जहां जबलपुर नागपुर नेशनल हाईवे पर बाइक सवार तीन लोगों को पीछे से आ रहे हैं एक पिक-अप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे तीनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद पिक-अप वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पढ़ें पूरी खबर

ASI और हवलदार लाइन अटैच

मध्यप्रदेश में अजब पुलिस का गजब कारनामा एकबार फिर सामने आया है। एएसआई और हवलदार के बीच गाली गलौज का वीडियो वायरल होने के बाद दोनों को लाइन अटैच कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन पर उमड़ी भीड़

उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए सत्संग हादसे के बाद बागेश्वर धाम में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। प्रशासन के कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों को भी कलेक्टर ने बागेश्वर धाम में तैनात किया है। इसकी वजह है, पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का जन्मदिन। जी हां, आज 4 जुलाई को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर का धाम में जन्म उत्सव मनाया जाएगा। जिसे लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है। पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m