भोपाल। MP TOP NEWS: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सिवनी में अतिवृष्टि से प्रभावित कृषकों एवं आम जनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है। श्रावण मास का तीसरा सोमवार उज्जैन में नई आभा लेकर आया। श्री महाकालेश्वर मंदिर के महाकाल लोक स्थित शक्तिपथ पर 1500 डमरू वादकों ने मनमोहक लयबद्ध प्रस्तुति देकर विश्व रिकॉर्ड बनाया। ग्वालियर के चिड़ियाघर में मादा टाइगर मीरा ने तीन शावकों को जन्म दिया है। नगर निगम में हुए करोड़ों रुपए के फर्जी बिल घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़े पैमाने पर छापेमारी की है। 

 मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज सोमवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते है आज के दिन की बड़ी खबरों पर…

अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों को मुआवजा देगी सरकार

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिवनी में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अतिवृष्टि से प्रभावित कृषकों एवं आम जनों के साथ सरकार सदैव खड़ी है। अतिवृष्टि  से प्रभावित हुई फसल एवं मकान तथा अन्य सम्पतियों की क्षति का आंकलन किया जाएगा। इसके बाद त्वरित रूप से मुआवजा राशि का वितरण भी किया जाएगा। यह भी पढ़ें

इंदौर में ईडी का छापा

नगर निगम में हुए करोड़ों रुपए के फर्जी बिल घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़े पैमाने पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र स्थित मदीना नगर में की गई, जहां ग्रीन कंट्रक्शन, किंग कंट्रक्शन और निवा कंट्रक्शन के मालिक मोहम्मद साजिद, मोहम्मद जाकिर, और मोहम्मद सिद्दीकी के घर पर छापे मारे गए। यह भी पढ़ें

33 खनिज ब्लॉक की जल्द होगी नीलामी

मध्य प्रदेश में उपलब्ध खनिज संपदा के 33 ब्लॉक की जल्द ही नीलामी होने जा रही है। इनमें एल्युमिनियम, लेटराइट, बॉक्साइट, मेटल, डायमंड, गोल्ड, लाइमस्टोन मैंगनीज शामिल हैं। इसे लेकर राज्य सरकार ने तैयारी पूरी कर ली है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उद्योगपतियों का ध्यान आकर्षित करने 8 अगस्त को बेंगलुरु जा रहे हैं। यहां वह इंटरेक्टिव सेशन में प्रदेश में उपलब्ध खनिज संपदाओं की जानकारी बिजनेसमैन को देंगे। जिससे प्रभावित होकर उद्योगपति मध्य प्रदेश में निवेश करें। यह भी पढ़ें

1500 डमरूओं के नाद से प्रदेश के नाम एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड

श्रावण मास का तीसरा सोमवार उज्जैन में नई आभा लेकर आया। श्री महाकालेश्वर मंदिर के महाकाल लोक स्थित शक्तिपथ पर 1500 डमरू वादकों ने मनमोहक लयबद्ध प्रस्तुति देकर विश्व रिकॉर्ड बनाया। भगवान भोलेनाथ के प्रिय वाद्य यंत्र डमरू के नाद से अवंतिका नगरी गूंज उठी। उज्जैन में 1500 वादकों ने डमरू वादन कर फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन न्यूयॉर्क के 488 डमरू वादन का रिकार्ड तोड़ दिया है। यह भी पढ़ें

टाइगर मीरा ने तीन शावकों को दिया जन्म

मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के चिड़ियाघर में खुशखबरी सामने आई है। चिड़ियाघर (गांधी प्राणी उद्यान) में बाघ का कुनबा बढ़ गया है। चिड़ियाघर की मादा टाइगर मीरा ने तीन शावकों को जन्म दिया है। इनमें दो सफेद, एक पीले शावक है। यह भी पढ़ें

दुग्ध उत्पादकों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी

मध्यप्रदेश की डॉ मोहन यादव की सरकार गायों के संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में एमपी सरकार दुग्ध उत्पादक किसानों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। दुग्ध उत्पादक किसानों को सरकार फायदा देने की तैयारी में है। यह भी पढ़ें

नगर पालिका CMO निलंबित

 मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के कैलारस नगर पालिका प्रशासन द्वारा दो मेला संचालकों को मेला लगाने की अनुमित मामले में बड़ा एक्शन सामने आया है। कमिश्नर ने कैलारस नगर पालिका के CMO को निलंबित कर दिया है। हाईकोर्ट के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। यह भी पढ़ें

श्रावण सोमवार को शिव मंदिर में नापाक हरकत

 भगवान शिव के पवित्र माह श्रावण में जहां लोग शिव की भक्ति में लगे हुए हैं वहीं एमपी के ग्वालियर शहर में मंदिर में स्थापित शिवलिंग के साथ अजीब और हैरान करने वाली हरकत का मामला सामने आया है। यह हरकत अन्य समुदाय के लोगों ने नहीं बल्कि तीन महिलाओं ने की है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने दो महिलाओं को हिरासत में लिया है वहीं एक महिला फरार बताई जा रही है। यह भी पढ़ें

केंद्रीय मंत्री के नाम पर फ्रॉड करने वाला कथित बाबा गिरफ्तार

ग्वालियर पुलिस ने केंद्रीय मंत्री के नाम पर फ़्रॉड करने वाला एक शातिर कथित बाबा को गिरफ्तार किया है। फ्रॉड करने वाले आचार्य पुष्पेंद्र दीक्षित ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के नाम से फ्रॉड किया था। पुलिस ने आरोपी को डबरा के ऊदलपाड़ा गांव से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पांच मोबाइल और कई सिम कार्ड बरामद किये गए है। आरोपी कथित बाबा केंद्रीयमंत्री का हवाला देकर अफसरों के ट्रांसफर करवाता था। उसने केन्द्रीय मंत्री का निजी सचिव बताकर MP के DGP से दो TI के ट्रांसफर के लिए मेसेज किए थे। यह भी पढ़ें

बालाघाट में CM मोहन को बहनों ने बांधी 51 फीट की राखी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव आज बालाघाट मे लाड़ली बहनों के लिये आयोजित आभार सह उपहार कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान यहां उन्होंने प्यारी बहनों से 51 फीट लंबी  राखी बंधवाई। सीएम तय समय से 3 घंटे देरी से पहुंचे, इस कारण बहनों को थोड़ा इंतजार जरूर करना पड़ा। यह भी पढ़ें

अवैध मदरसे में प्रशासन का छापा

मध्य प्रदेश के रतलाम में एक बार फिर मदरसे को लेकर प्रशासन की कार्रवाई सामने आई हैं। विरियाखेड़ी में कलेक्टर राजेश बाथम और एसडीएम अनिल भाना की टीम ने एक मदरसे दारुल उलूम गुलशने फातिमा में औचक निरक्षण किया। इस दौरान यह मदरसा भी बगैर एमपी मदरसा बोर्ड पंजीयन के अवैध संचालित होना पाया गया। यह भी पढ़ें

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m