भोपाल। MP TOP NEWS: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में जैन समाज ने धार भोजशाला को लेकर याचिका लगाई थी। जिसे HC ने प्रॉपर फॉर्मेट में नहीं होने के चलते खारिज कर दिया है।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज टीकमगढ़ जिले के छिपरी ग्राम की विशाल जनसभा में मध्यप्रदेश में चल रही चार बड़ी योजनाओं में 2.89 करोड़ हितग्राहियों के बैंक खातों में 3575 करोड़ रुपए से अधिक की राशि का अंतरण सिंगल क्लिक से किया। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा बने है। संदीप सचदेवा जबलपुर हाईकोर्ट में ही सीनियर जस्टिस रहें हैं। मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दी गई है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शुक्रवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…

MP हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने संजीव सचदेवा

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा बने है। संदीप सचदेवा जबलपुर हाईकोर्ट में ही सीनियर जस्टिस रहें हैं। वे 17 अप्रैल 2013 को जबलपुर हाईकोर्ट के न्यायाधीश बनाए गए थे। एक्टिंग चीफ जस्टिस शील नागू पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर

लाड़ली बहनों के खाते में 1574 करोड़ रुपए ट्रांसफर

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज टीकमगढ़ जिले के छिपरी ग्राम की विशाल जनसभा में मध्यप्रदेश में चल रही चार बड़ी योजनाओं में 2.89 करोड़ हितग्राहियों के बैंक खातों में 3575 करोड़ रुपए से अधिक की राशि का अंतरण सिंगल क्लिक से किया। यहां पढ़ें पूरी खबर

धार भोजशाला को लेकर जैन समाज की याचिका खारिज

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में जैन समाज ने धार भोजशाला को लेकर याचिका लगाई थी। जिसे HC ने प्रॉपर फॉर्मेट में नहीं होने के चलते खारिज कर दिया है। वहीं कोर्ट ने सही फॉर्मेट में नियमानुसार याचिका लगाने की हिदायत दी है। अदालत ने सुव्यवस्थित रूप से पुन: नई याचिका लगाने के लिए कहा है। जैन समाज की तरफ से जल्द ही सही फॉर्मेट में फिर से पिटीशन दायर किया जाएगा। यहां पढ़ें पूरी खबर

विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित

मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दी गई है। 3 जुलाई को डॉ मोहन यादव की सरकार ने अपना पहला पूर्ण बजट पेश किया। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने प्रदेश के विकास के लिए 3 लाख 65 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट पेश किया था। जिसे सदन में पास कर दिया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

आतंकी फैजान को हिरासत में लेते CCTV आया सामने

मध्य प्रदेश के खंडवा में बीते गुरुवार को तड़के सुबह करीब 4 बजे एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते नाबालिग समेत दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। आतंकी संगठन सिमी से तार जुड़े होने के चलते एटीएस ने यह कार्रवाई की है। वहीं अब घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमे आतंकी फैजान को एटीएस की टीम अपने साथ ले जाते दिखाई दे रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर

अनाथ आश्रम में बच्चों की मौत का मामलाः प्रशासन को जानकारी दिए बिना कई बच्चों को दफनाए

इंदौर के युग पुरुष आश्रम का मामला लगातार गरमाता हुआ नजर आ रहा है। इस आश्रम में कई अनियमिताएं अब तक सामने आ चुकी हैं। आश्रम में क्षमता से अधिक बच्चों को रखा गया है और इसके साथ ही खराब दूषित पानी बच्चों को पिलाया जा रहा था। बच्चों में कई बीमारियां फैली है जिसके चलते अब तक 71 बच्चे अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं। वहीं 6 बच्चों की अब तक मौत की पुष्टि प्रशासन ने की है और तीन बच्चे अभी लाइव सपोर्ट सिस्टम पर जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

करोड़ों के घोटाले के आरोपी सहायक आयुक्त 6 माह से फरारः कोर्ट के आदेश पर संपत्ति जब्ती की होगी कार्रवाई

डिंडोरी के पूर्व एवं सिवनी जिले के सहायक आयुक्त अमर सिंह मार्को करोड़ों के घोटाले मामले में फरार है। पुलिस अब कोर्ट के आदेश पर उसकी संपत्ति की जब्ती कार्रवाई की तैयारी कर रही है। लगभग दो करोड़ के घोटाले का आरोपित डिंडोरी जिला के पूर्व एवं सिवनी जिला के सहायक आयुक्त अमर सिंह मार्को फरवरी 2024 से फरार है। अमर सिंह मार्को को गिरफ्तारी के लिए डिंडोरी कोतवाली पुलिस कई बार सिवनी में दबिश दे चुकी है लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, वो अब तक फरार चल रहा है। अब जिला न्यायालय डिंडोरी द्वारा धारा 82, 83 के तहत संपत्ति जब्ती का आदेश जारी किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

एमपी पुलिस के बेड़े में शामिल होंगे नए बम सूट

मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) के बेड़े में नए बम सूट (Bomb Suit) को शामिल किया जाएगा। इसकी खरीदी पुलिस हेटक्वार्टर (Police Headquarters) करेगी। बम सूट की खरीदी के साथ साल 2028 उज्जैन (Ujjain) में होने वाले कुंभ को लेकर इंटेलिजेंस की तैयारियां शुरू हो गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

खटिया पर सिस्टम

बैतूल से एक झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई है जो विकास के दावों की पोल खोल रही है। यहां पर ग्रामीनों ने सड़क न होने पर एक प्रसूता को खटिया पर लेकर 7 किलोमीटर दूर खड़ी एंबुलेंस तक पहुंचाया। महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

राजभवन पहुंचा नर्सिंग घोटाले का मामला

मध्य प्रदेश नर्सिंग घोटाले का मामला राजभवन पहुंचा है। इसे लेकर कांग्रेस विधायकों ने राज्यपाल मंगूभाई पटेल से शिकायत की है। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने तत्कालीन मंत्री को घोटाले का सरगना बताया हैं। उन्होंने सारंग को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने और घोटाले की सर्वदलीय जांच की मांग की है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m