भोपाल। MP TOP NEWS: शहडोल में रेत का अवैध परिवहन कर रहे माफिया ने ट्रैक्टर से एएसआई (ASI) को कुचल दिया, जिससे महेंद्र बागरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। प्रशासन ने आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चला कर अवैध मकान को जमींदोज कर दिया है। जम्मू कश्मीर के पुंछ में वायुसेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले में मध्य प्रदेश के विक्की पहाड़े शहीद हो गए है। 7 मई को तीसरे चरण के मतदान से पहले मध्य प्रदेश समेत पूरे देश भर में चुनाव प्रचार का शोर थम गया है।
मध्य प्रदेश में आज एक दिन में चार सुसाइड के मामले सामने आए हैं। सट्टा किंग के बेटे ने भी आत्महत्या की है। दिग्विजय सिंह ने जनता के लिए एक भावुक पत्र लिखकर बताया है कि यह लोकसभा चुनाव उनका आखिरी चुनाव है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज रविवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…
बेखौफ रेत माफिया ने एएसआई को कुचला, मौके पर ही मौत
मध्यप्रदेश में रेत माफिया के हौसले बुलंद है। शासन प्रशासन से बेखौफ माफिया रेत का अवैध परिवहन करते हुए एएसआई (ASI) को कुचल दिया जिससे महेंद्र बागरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके पहले भी रेत का अवैध उत्खनन रोकने गए पटवारी को रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या कर दी थी। पढ़ें पूरी खबर
यह भी पढ़ें: एक्शन में मोहन सरकार, आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज
यह भी पढ़ें: ASI को कुचलने वाले दो आरोपियों के मकान जमींदोज
MP का लाल कश्मीर में हुआ शहीद
जम्मू कश्मीर के पुंछ में वायुसेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले में मध्य प्रदेश के विक्की पहाड़े शहीद हो गए है। आतंकियों के हमले में पांच जवान घायल हुए थे जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था। विक्की पहाड़े छिंदवाड़ा के रहने वाले थे। उनके बेटे का 7 मै को जन्मदिन था। उन्होंने अपने बेटे से बर्थडे में आने का वादा किया था। लेकिन उनकी शहादत की खबर आने के बाद पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। वह अपने पीछे पांच साल के बेटे और पत्नी समेत पूरा परिवार छोड़ गए। पढ़ें पूरी खबर
तीसरे चरण का थम गया शोर, MP की इन 9 सीटों पर 127 उम्मीदवार
मध्य प्रदेश समेत देशभर में आज लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के प्रचार का शोर थम गया है। अब प्रत्याशी डोर टू डोर जनसंपर्क कर सकेंगे। एमपी में थर्ड फेस में 9 सीटों पर 7 मई को वोटिंग होगी। इसे लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली है। सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर
कांग्रेस को फिर लगा बड़ा झटका: एक और विधायक ने थामा BJP का दामन
मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। सागर के बीना विधानसभा से वर्तमान कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। निर्मला सागर जिले की एकमात्र Congress MLA थी। वे पहली बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची थी। पढ़ें पूरी खबर
MP में एक दिन में 4 सुसाइड
मध्य प्रदेश में आज रविवार को चार लोगों ने आत्महत्या कर ली। प्रदेश के चार अलग-अलग जगहों से सुसाइड के मामले सामने आए हैं। पढ़ें पूरी खबर
यह भी पढ़ें: सट्टा किंग के बेटे ने लगाई फांसी
बिजली कंपनी की बड़ी लापरवाही: मेंटेनेंस के समय चालू कर दी लाइन, कर्मचारी की मौत
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बिजली कंपनी की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां ट्रांसफार्मर पर मेंटेनेंस के लिए चढ़े लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। बताय गया कि काम पूरा होने से पहले किसी ने बिजली चालू कर दी। वहीं घटना के बाद दो घंटे तक शव लटकता रहा। परिजनों ने चक्काजाम करते हुए FIR दर्ज करने की मांग की है। पढ़ें पूरी खबर
यह मेरे जीवन का आखिरी चुनाव
मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव (Loksabha election) के तीसरे चरण के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है। आज शाम से प्रचार थम जाएगा। प्रचार थमने के पहले प्रत्याशी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इसी कड़ी में राजगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay singh) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने वोटिंग से पहले सोशल मीडिया एक्स (X) पर राजगढ़ की जनता से भावुक अपील करते हुए कहा कि यह चुनाव मेरे जीवन का आखिरी चुनाव है। पढ़ें पूरी खबर
BSP लोकसभा प्रत्याशी को लीगल नोटिस
मध्य प्रदेश के मुरैना-श्योपुर लोकसभा (Morena Lok Sabha seat) से बीएसपी प्रत्यासी रमेश गर्ग (BSP Candidate Ramesh Garg) को लीगल नोटिस जारी किया गया है। 30 अप्रैल को अग्रवाल महासभा के लेटर पैड पर वायरल हुए पत्र को लेकर नोटिस दिया गया है। बसपा कैंडिडेट से तीन दिन में जवाब मांगा है। जवाब नहीं मिलने पर मानहानि की कार्रवाई की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर
रातापानी अभ्यारण्य में बाघिन और एक शावक की मौत
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में स्थित रातापानी अभ्यारण्य में बाघिन और 6 माह के शावक का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर पहुंची वन अमला की टीम मौका मुआयना कर दोनों शवों को कब्जे में लिया। वहीं अब मृत बाघिन की दो अन्य शावकों की तलाश जारी है। पढ़ें पूरी खबर
सिंधिया की मां की हालत नाजुकः सभी कार्यक्रम निरस्त
मध्यप्रदेश के गुना से बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां की तबीयत अचानक खराब हो गई है। तहीयत खराब होने के कारण प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके बेटे महाआर्यमन के आज के सभी कार्यक्रम निरस्त हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक