भोपाल। MP TOP NEWS: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज गुरुवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते है आज के दिन की बड़ी खबरों पर…

सीएम मोहन के बेंगलुरु दौरे का दूसरा दिन

मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव के बेंगलुरु दौरे का आज दूसरा दिन है। जहां उन्होंने इन्वेस्ट मध्य प्रदेश इंटरएक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट ऑपच्यरुनिटीज इन मध्य प्रदेश सत्र का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित और तुलसी के पौधे में जल अर्पित कर शुभारंभ किया। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक में भारत ने जीता हॉकी में कांस्य पदक, CM मोहन ने ट्वीट कर दी बधाई

MP में निवेश काे मिलेगा बेहतर रिटर्न

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश में निवेश प्रोत्साहन के लिए बेंगलुरु में आयोजित इंटरैक्टिव सेशन में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अपनी उद्यमशीलता, परिश्रम, व्यवस्थित कार्य पद्धति और मानव मूल्यों को समाहित करते हुए सबको साथ लेकर चलने की क्षमता के परिणाम स्वरूप ही, भारत विश्व में सदियों से सोने की चिड़िया के रूप में विख्यात रहा है। विश्व में हमारी यह पहचान भारत की उद्यमशीलता, बौद्धिकता, कल्पनाशीलता और व्यावसायिक निपुणता की परिचायक है। पढ़ें पूरी खबर

पांच सरकारी आयुर्वेदिक काॅलेजों को जमीन आवंटित

मध्यप्रदेश के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। प्रदेश में पांच नए आयुर्वेदिक काॅलेजों का निर्माण होगा। पांच सरकारी आयुर्वेदिक काॅलेजों को सरकार ने जमीन आवंटित कर दी है। इससे बीएमएएस करने वालों को फायदा होगा। पढ़ें पूरी खबर

कलेक्टर के नाम पर ठगी

 लोगों को लूटने के लिए नए-नए पैंतरे आजमा रहे साइबर ठग अब राजनेताओं और वरिष्ठ अफसरों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। ताजा मामला जबलपुर कलेक्टर से जुड़ा हुआ है। अब साइबर के जालसाज जबलपुर के कलेक्टर दीपक सक्सेना के नाम पर फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना की फोटो लगाकर साइबर के जालसाज कलेक्टर के रिश्तेदारों और परिचितों को मैसेज भेज रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पर आपत्ति

वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक को लेकर मध्य प्रदेश में सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस ने इस पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि इसमें कुछ बदलाव स्वीकार नहीं। वहीं कांग्रेस नेता ने सरकार पर देश की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि देखिए यह विधेयक सिर्फ और सिर्फ गुमराह करने का है। केवल भ्रम पैदा करना और सरकार का अपनी नाकामी को छुपाना है। इसमें कोई भी ऐसा पॉइंट नजर नहीं आता है। पढ़ें पूरी खबर

3 सगे भाई-बहनों की मौत

 मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां ठीकरी थाना क्षेत्र केकर्षना होटल के सामने एक तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में 3 सगे भाई-बहनों की मौके पर मौत हो गई। जिसने भी यह मंजर देखा उसका दिल दहल उठा। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें: बड़ी खबरः रेलवे स्टेशन का भवन गिरा, बाल बाल बचे यात्री, 60 साल पुराना है भवन

आदिवासी दिवस पर अवकाश को लेकर सियासत

मध्य प्रदेश में विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने X पर ट्वीट करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए उसे आदिवासी विरोधी बताया है। इससे पहले भी अवकाश को लेकर कमलनाथ मुख्यमंत्री को पत्र लिख चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर

ASI ने विजयसूर्य मंदिर को बताया मस्जिद

मध्य प्रदेश के विदिशा में विजय सूर्य मंदिर को लेकर कलेक्टर के पत्र के बाद नया विवाद शुरू हो गया है। आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) के दस्तावेजों के अनुसार विजय सूर्य मंदिर को मस्जिद कहा गया है। जिसको लेकर विजय मंदिर मुक्ति सेवा समिति के सदस्यों द्वारा विधायक मुकेश टंडन के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर और एसपी को लिखित ज्ञापन दिया गया। जिसमें एएसआई द्वारा मंदिर को मस्जिद बताए जाने पर आपत्ति उठाई गई है। पढ़ें पूरी खबर

बदहाल सड़कों की बदलेगी सूरत

मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। एमपी की बदहाल सड़कों को लेकर उन्होंने कहा कि अगले 7 दिनों में विभाग के इंजीनियर और आधिकारी सड़कों पर उतरकर मरम्मत का काम करेंगे। अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सड़कें ठीक होने का प्रमाण पत्र देना होगा। पढ़ें पूरी खबर

कांग्रेस में अब कॉरपोरेट कल्चर

मध्यप्रदेश में पिछले 20 सालों से सत्ता से बाहर रही कांग्रेस अब कॉरपोरेट कल्चर पर आ गई है. कांग्रेस दफ्तर के बाहर बाकायदा बोर्ड लगाया गया है. इस बोर्ड में कांग्रेस दफ्तर में आने वालों के लिए निर्देश दिए गए हैं. सरकारी सिस्टम की तरह कांग्रेस दफ्तर में समय तय किया गया है। सुबह 11 से लेकर शाम 6 बजे तक पीसीसी कार्यालय खुला रहेगा और सबसे दिलचस्प बात है कि रविवार को अवकाश भी होगा। पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m