भोपाल। शिवराज सरकार आज ‘जनजातीय गौरव दिवस समारोह’ मना रही है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल पहुंचे हुए हैं. आदिवासियों को कई सौगात दी. अब यह समारोह ट्विटर पर टॉप ट्रेंडिंग पर हैं. सुबह से ही जनजातीय गौरव दिवस सोशल मीडिया पर छाया रहा. #जनजातीय_गौरव_दिवस टैग लगाकर लोग बधाई दे रहे हैं. अब तक 50 हजार से अधिक ट्वीट किए जा चुके हैं. इसके अलावा #BirsaMunda भी ट्विटर ट्रेंड कर रहा है.
दरअसल पीएम मोदी बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस समारोह में जनजातियों के विकास और कल्याण के लिए आरंभ किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों का शुभारंभ किया. ‘जनजातीय गौरव सम्मेलन दिवस’ पर स्व-सहायता समूहों और उनके उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया. वे मध्यप्रदेश के जनजातीय समुदाय के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों और जननायकों की चित्र प्रदर्शनी भी देखी. पीपीपी मॉडल के नवविकसित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का लोकार्पण भी किया.
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी जनजातीय समुदाय के लिए ‘राशन आपके ग्राम’ योजना का शुभारंभ कर संबंधितों को वाहनों की चाबी सौंपी. योजना में ग्राम स्तर पर जनजातीय समुदाय को उचित मूल्य राशन प्रदाय किया जाएगा. राशन आपके द्वार योजना पर एक लघु फिल्म का प्रदर्शन भी कार्यक्रम में किया गया.
बड़ी खबर: PM मोदी से मिलने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए, पुलिस ने जताई थी ये आशंका
प्रधानमंत्री मोदी दो व्यक्तियों की जेनेटिक काउंसलिंग कार्ड प्रदान कर मध्यप्रदेश सिकल सेल (हीमोग्लोबिनोपैथी) मिशन का शुभारंभ किया. मध्यप्रदेश ‘सिकल सेल उन्मूलन मिशन’ पर लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया. प्रधानमंत्री मोदी 20 नवनियुक्त पर्टिकुलरली वल्नरेवल ट्रायबल ग्रुप शिक्षकों में से 3 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. प्रदेश में टीकाकरण उपलब्धि और शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण की उपलब्धि हासिल करने वाले झाबुआ जिले के जनजातीय बहुल गांव नरसिंहरूंडा पर आधारित एक फिल्म प्रदर्शित का आयोजन किया गया.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक