मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों से सड़क दुर्घटनाएं में एक महिला की मौत हो गई और दो लोग घायल है। मुरैना जिले में कंटेनर की टक्कर से हाइवे किनारे खड़ी टैक्टर ट्राली पलट गई। इस हादसे में एक महिला राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई। सागर जिले में नेशनल हाईवे 26 में ट्रक और कार की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद कार सवार लोगों ने ट्रक ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी गई। इसी तरह शिवपुरी जिले में भी हाइवे पर एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई जिससे कई यात्री घायल है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मनोज उपाध्याय, मुरैना। शहर के सरायछौला थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-44 पर स्थित ब्रजवासी होटल के पास कंटेनर की टक्कर से किनारे खड़ी टैक्टर ट्राली पलट गई। हादसे में पैदल चल रहे चार लोग चपेट में आए गए। मौके पर एक महिला ने दम तोड़ दिया, जबकि दो गंभीर रूप से घायल है। दो घायल को ग्वालियर रेफर किया गया है और एक घायल जिला अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने देर रात मृतका का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। बताया जा रहा कि रहागीर किसी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इस दौरान वे पैदल बंधा गांव से अपने गांव बदनापुरा जा रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए।

Beleshwar Temple Incident: मंदिर समिति के अध्यक्ष और सचिव पर गैरइरादान हत्या का केस दर्ज, आखिरी शव भी बाहर निकला, BJP प्रदेश अध्यक्ष ने जताया दुख

दिनेश शर्मा, सागर। जिले के सिविल लाइन थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 26 में स्थित बंहोरी बीका में ट्रक और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद कार चालक ने ट्रक ड्राइवर को लोहे की राॅड से बेरहमी से पीटा। मुंह पर लात-घूसे बरसाए। ट्रक ड्राइवर को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पाइप के ऊपर से बाइक निकालने पर विवादः पड़ोसियों ने कर दी जमकर मारपीट, जुर्म दर्ज, Video Viral

कपिल शर्मा, शिवपुरी। जिले की लुकवासा चौकी क्षेत्र में फोरलेन हाइवे पर सवारियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। बस में फंसे यात्रियो को शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया। सभी घायलों को उपचार के लिए कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

बताया जाता है कि बस अशोकनगर से शिवपुरी जा रही थी। तभी लुकवासा चौकी क्षेत्र के ज्ञानस्थली एकेडमी स्कूल के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई। बस के पलटते ही यात्रियों में चींख पुकार मच गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने बस का कांच तोड़कर सभी घायलों का बाहर निकाला और एम्बुलेंस की मदद से स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। हादसे के बाद बस स्टाफ मौके से फरार हो गया। बताया गया है कि बस का स्टेयरिंग फेल होने से यह हादसा हुआ है।

शराब दुकान के विरोध में महिलाएं उतरी सड़कों परः विधायक भनोत भी हुए शामिल, दो दिन में दुकान नहीं हटाने पर आंदोलन की चेतावनी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus