शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के गोविंदपुरा में हनी ट्रैप (Honey Trap case) मामले में पुलिस विभाग (Police department) ने बड़ी कार्रवाई (Big Action) की है। जांच अधिकारी एसआई (SI) मुकेश स्थापक और हवलदार (Constable) बृजेंद्र दाहिमा को सस्पेंड कर दिया है। मामले में दोनों की भूमिका संदिग्ध होने पर यह कार्रवाई की गई है। जांच के बाद और भी पुलिसकर्मी सामने आ सकते हैं। डीसीपी (DCP) जोन 2 श्रद्धा तिवारी ने दोनों को सस्पेंड किया है। कटारा हिल्स थाने के भी कुछ पुलिसकर्मियों के हनी ट्रैप रैकेट (Racket) से जुड़े होने की सूचना है।

बता दें कि कुछ दिन पहले गोविंदपुरा थाने में हनी ट्रैप का मामला दर्ज हुआ था। एक कांस्टेबल के हनीट्रैप रैकेट में शामिल होने की जानकारी आई थी। इस मामले की जांच एसआई मुकेश स्थापक कर रहा था। मुकेश स्थापक ही हनीट्रैप रैकेट का लीडर था। गोविंदपुरा थाना प्रभारी को शोकॉज नोटिस दिया गया है। थाना प्रभारी के संज्ञान में मामला होने के बाद भी कार्रवाई नही की थी। डीजीपी से शिकायत होने के बाद कार्रवाई हुई है। मामले में दूसरे थानों के भी पुलिसकर्मियों को लेकर जांच की जा रही है। ऐसी संभावना है कि जांच पूरी होने के बाद कई पुलिसकर्मी कार्रवाई की जद में आ सकते हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus