मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश में अवैध गतिविधियों पर पुलिस अकुंश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने दो महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। फिलहाल, पुलिस आरोपियाें के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ कर रही है।

भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि गांजा विशाखापटनम से भोपाल लाया जा रहा था। पुलिस ने आरोपी महिलाओं के कब्जे से 16 किलो 502 ग्राम गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब 3 लाख 30 रुपये आंकी गई है।

चंबल में फिर ठांय-ठांय: हिस्ट्रीशीटर ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, जमीनी विवाद में हुई जमकर मारपीट, जांच में जुटी पुलिस

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे सस्ते दामों में मादक पदार्थ विशाखापट्टनम से भोपाल लाते थे। आरोपियों की मानें तो वह शहर के मंगलवारा, कोलार, शाहजंहानाबाद, गौतम नगर और अन्य क्षेत्रों में गांजा की सप्लाई करते थे। फिलहाल, पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

MP स्टूडेंट यूनियन का अध्यक्ष गिरफ्तार: घर से घसीटते हुए ले गई पुलिस, ब्रिटिश स्कूल के डायरेक्टर ने दर्ज करवाई थी FIR

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H