सुधीर दंडोतिया, शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज से भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) शुरू होने वाली है। इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा में मुझे नहीं बुलाया गया। मुझे तो अब डर है सरकार बनने के बाद यह मुझे पूछेंगे की नहीं। इसे लेकर रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी के नेताओं को घेरा है।

उमा भारती ने कही यह बात

भाजपा की फायर ब्रांड नेता व पूर्व सीएम उमा भारती (Uma Bharti) ने कहा कि जन आशीवार्द यात्रा के लिए मुझे निमंत्रण नहीं दिया गया, कोई बात नहीं। अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सरकार बनवाई, मैंने भी बनवाई प्रचार किया, मेरा ध्यान रखना था, नहीं रखा, मुझे निमंत्रण नहीं दिया। उन्होंने कहा कि मुझे तो अब डर है सरकार बनने के बाद यह मुझे पूछेंगे की नहीं।

भगवान राम की नगरी से होगी जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत: जेपी नड्डा दिखाएंगे हरी झंडी, यहां देखें पूरा शेड्यूल

रणदीप सुरजेवाला ने घेरा

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने कहा कि भाजपा अपने नेताओं का अपमान करती है। पीएम मोदी ने वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार किया गया। मोदी जी ने लालकृष्ण आडवाणी, मनोहर जोशी को रिटायर कर दिया। हमारी संस्कृति में जो बुर्जुगों का सम्मान नहीं करता उसको भगवान भी माफ नहीं करते हैं।

जन आशीर्वाद यात्रा पर बोला हमला

रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि आज मध्य प्रदेश का हर वर्ग परेशान है। सरकार किसके लिए जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है, जब कि पूरा प्रदेश त्रस्त है, किसान, युवा, महिला सभी वर्ग सरकार में परेशान है।

CM शिवराज की सख्ती का असर: MP में क्राइम ग्राफ में आई गिरावट, गैंगरेप, बलात्कार, हत्या, SC-ST के विरुद्ध अपराधों में भी हुई कमी

सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी दलितों पर अत्याचार में नंबर वन बनाने के लिए यात्रा निकाल रही है। प्रदेश मे अल्पवर्षा से फसले बर्बाद हो गई है। प्रदेश में अपराध और भ्रष्टाचार का बोलबाला है और सरकार वोट में लगी है। सरकार संपत्ति गिरवी रख घोषणाएं कर रही है। जेपी नड्डा खुद अपना गृह राज्य हार कर आए हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus