शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम व बीजेपी नेता उमा भारती (Former CM Uma Bharti) अपनी ही पार्टी के लिए चुनावी साल में मुसीबत बनती जा रही हैं। वो शिवराज सरकार की मुश्किलें लगातार बढ़ा रही हैं। नई शराब नीति की संभावित घोषणा से पहले पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने खुली धमकी दी है। उमा भारती ने कहा कि शराब नीति हमारे अनुकूल नहीं आई तो जो होगा उसे कोई रोक नहीं पाएगा
राजधानी भोपाल के एक मंदिर में प्रवास पर गईं पूर्व सीएम उमा भारती ने मंगलवार को कहा कि पुलिस वाले रात में डर रहे थे कि दीदी आग न लगा दे, लेकिन नई शराब नीति आने तक हम कुछ नहीं करेंगे। अगर नई शराब नीति हमारे अनुकूल नहीं आई तो जो होगा उसे कोई रोक नहीं पाएगा। प्रदेश की हजारों शराब दुकानों पर वो होगा जो नजीर बनेगा। वो उदाहरण देखने को मिलेगा कि लोकतंत्र में जनता की आवाज नहीं सुनोगे तो क्या होगा?।
बता दें कि पूर्व सीएम उमा भारती (EX CM Uma Bharti) के मंदिर प्रवास (Temple visit) का आज आखिरी दिन (Today last day) है। वे 28 जनवरी से धरने पर बैठी है। उमा भारती नई शराब नीति में बदलाव और नियंत्रित प्रणाली की मांग कर रही है। एमपी में 31 जनवरी को नई शराब नीति लागू होने वाली थी। लेकिन अभी भी नीति को तैयार होने में एक हफ़्ते का समय लग सकता है। मंदिर में ही नई शराब नीति सुनने का प्रण उमा भारती ने लिया था। जिस मंदिर में प्रवास कर रही है उमा भारती, वहां मौजूदा शराब नीति का दायरा तोड़ते हुए सामने ही शराब की दुकान है। नई शराब नीति में धार्मिक स्थलों से 500 मीटर की परिधि में शराब की दुकानें नहीं खुलेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक