शब्बीर अहमद, भोपाल। बीजेपी की फायर ब्रांड नेता और पूर्व सीएम उमा भारती का शराबबंदी को लेकर आंदोनल जारी है। आज उन्होंने महिलाओं के साथ राजधानी भोपाल के अयोध्या नगर बाईपास स्थित शराब दुकान पहुंचकर ना केवल हंगामा किया। बल्कि मंदिर के सामने अहाते होने पर तोड़फोड़ भी की

Income Tax Raids Indore: सिंघवी और मंत्री समूह के यहां करोड़ों की बेनामी संपत्ति का खुलासा, CBDT को भेजी गई जानकारी

दरअसल, शराबबंदी की मांग करते हुए शराब दुकान पर पत्थर फेंककर सियासी बखेड़ा खड़ा करने वाली उमा भारती एक बार फिर शराबबंदी को लेकर मैदान में उतर गई हैं। पूर्व सीएम उमा भारती सोमवार को भोपाल के अयोध्या नगर बाईपास स्थित शराब दुकान के अहाते के सामने चौपाल लगाकर बैठ गई। मंदिर के सामने शराब अहाते होने पर उन्होंने नाराजगी जताई और तोड़फोड़ भी की।

इंदौर आईटी छापाः कारोबारी टीनू संघवी से जुड़े अलका और उनके पति राजेन्द्र बसानी के घर मिले करोड़ों रुपए कैश और गहने, जांच पड़ताल जारी

दिल्ली सरकार की तारीफ की

इस दौरान पूर्व सीएम उमा भारती ने शराबबंदी को लेकर दिल्ली सरकार की तारीफ कर अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़े कर दिया। उमा भारती ने दुकान के मैनेजर से भी शराबबंदी के आंदोलन में सहयोग करने की अपील की।

एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की आंखें परिजन ने की डोनेट: मां से कहा था- मुझे मेरी आंखें बहुत पसंद है, मौत के बाद डोनेट कर देना

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus