भोपाल। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) की कल देर रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। उनको भोपाल (BHOPAL) के स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उमा भारती ने खुद ट्वीट कर अपनी तबीयत खराब होने की जानकारी दी है।
उमा भारती ने ट्वीट करते हुए लिखा – कल रात को करीब 11 बजे मेरे अचानक अस्वस्थ होने पर मेरे निवास के पास ही स्थित स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल में मुझे ले जाया गया। मेरी सभी जांचो में, मैं स्वस्थ पाई गई किंतु अत्यधिक थकान एवं कमजोरी है। सारी जांचों से डॉक्टरों को निश्चिंत हो जाने के बाद मेरे निजी डॉक्टरों के अनुसार मेरा कुछ महिनों के लिये विश्राम ही एकमात्र उपचार है ।
आगे उमा भारती ने लिखा- आप प्लीज भूलना मत की मैंने अपने उम्र के 6 साल से यानी लगभग 55 साल से पब्लिक लाइफ में कड़ी मेहनत की है, आपका संदेश, आपकी कोई परेशानी या कोई सूचना आप मेरे ऑफिस को अवश्य देते रहे। आप सब हमेशा मेरे ध्यान में रहेंगे।
बता दें कि कुछ दिन पहले भी उमा भारती की तबीयत खराब हुई थी। इसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराना पड़ था। तब भी उन्होंने ट्वीट करके स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी दी थी। उमा भारती ने ट्वीट कर बताया था कि एक महीने तक वो अमरकंटक में थीं, जहां काफी ज्यादा ठंड थी और फिर वहां से भोपाल और ओरछा आईं जहां काफी गर्मी है। ठंड से गर्मी में आने के कारण उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक