शिखिल ब्यौहार, भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मध्य प्रदेश दौरे का आज दूसरा दिन है। अमित शाह आज खजुराहो, रीवा और उज्जैन के दौरे पर रहेंगे। वे चुनावी गणित और समीकरण को लेकर रविवार को भी बैठक करेंगे। खजुराहो में सागर संभाग की मीटिंग होगी। जिसमें 26 विधानसभाओं के पधाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे। वहीं रीवा में रीवा और शहडोल संभाग की बैठक करेंगे। जिसमें कुल 30 विधानसभा आती है। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन कर भव्य रोड शो में शामिल होंगे। रात को 29 विधानसभाओं वाले उज्जैन संभाग की मीटिंग करेंगे।

मिनट टू मिनट कार्यक्रम

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 29 अक्टूबर को भोपाल खजुराहो, रीवा, उज्जैन के दौरे पर रहेंगे। वे सुबह 10 बजे वीआईपी रोड भोपाल स्थित राजाभोज की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। सुबह 11.30 बजे खजुराहो के होटल रमाडा पहुंचकर सागर संभाग की संभागीय बैठक का मार्गदर्शन करेंगे। दोपहर 2.50 बजे रीवा जिले के वृंदावन गार्डन झिरिया में रीवा और शहडोल संभाग की संभागीय बैठक में शामिल होंगे। शाम 6.30 बजे उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन कर फ्रीगंज स्थित टावर चौक में जनसभा को संबोधित करेंगे। रात 8.30 बजे होटल रूद्राक्ष में उज्जैन संभाग की संभागीय बैठक में भाग लेंगे।

29 अक्टूबर महाकाल आरती: भगवान महाकाल का गणेश रूपी श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन

सीहोर जाएंगे CM शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सीहोर जाएंगे। वे सुबह 11.45 बजे सीहोर जिले के रेहटी नगर पहुंचेंगे। जहां रोड शो और जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2.15 बजे सीहोर के सतराना में रथ सभा को संबोधित करेंगे। शाम 4 बजे सीहोर जिले के भेरूंदा नगर में रोड शो और जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 7.30 बजे सीहोर जिले के गोपालपुर पहुंचकर रोड शो और जनसभा को संबोधित करेंगे।

अमित शाह की रविवार को उज्जैन में सभा: 2 DIG, 3 SP, 7 ASP पर सुरक्षा का जिम्मा, 1500 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

कमलनाथ का रायसेन और विदिशा दौरा

पीसीसी चीफ कमलनाथ आज रायसेन और विदिशा जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां वे रायसेन और कुरवाई में चुनावी हुंकार भरेंगे। सुबह 10:45 बजे रायसेन पहुंचेंगे। जहां सुबह 11:00 बजे जनसभा होगी। दोपहर 12:30 बजे विदिशा जिले की कुरवाई विधानसभा पहुंचेंगे। यहां 12:45 बजे जनसभा को संबोधित कर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाएंगे।

MP MORNING NEWS

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus