भोपाल। रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने भोपाल में बीजेपी सरकार के साढ़े 18 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में उन्होंने 32 पेज का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री शाह ने सीएम शिवराज की तारीफ करते हुए कहा कि हमने एमपी को बीमारू राज्य से देश के सबसे विकसित राज्य की कटेगरी में लाने का प्रयास किया।
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में सबसे लंबे समय तक राज किया, लेकिन कांग्रेस के कार्यकाल में एमपी को बीमारू राज्य का टैग दिया गया था। 2003 में बंटाधार की सरकार हटाई और प्रदेश को बीमारू राज्य से बाहर निकाल दिया। शाह ने कहा कि मध्य प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है। सिंचाई के साधन होने से करोड़ों गरीब किसानों को लाभ मिला है। लाखों बेटियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना से फायदा हुआ है। उज्जैन में महाकाल महालोक बना है। साथ ही भोपाल और इंदौर में मेट्रो सेवा शुरू हो रही है।
कांग्रेस पर लगाए कई गंभीर आरोप
अमित शाह ने कांग्रेस पर बोफोर्स समेत 24 घोटाले करने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कांग्रेस को चुनौती देता हूं कि वो अपना 50 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करें। आप आँकड़े लेकर आइये, आपकी तो देश और प्रदेश में सरकार थी, फिर क्यों विकास नहीं किया। हमसे जो नाराज़गी हो लेकिन आप बंटाधार और कमलनाथ से सवाल पूछिए, मध्यप्रदेश का काफिला क्यों लुटा?
ग्वालियर में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक: अमित शाह की मौजूदगी में चुनावी रणनीति पर होगा मंथन
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पत्रकारों के सवालों का जवाब भी दिया…
सवाल: आपने सिर्फ विकास पर बात की, तो क्या ये नाम लें कि 2023 और 2024 के चुनाव में आप इसी मुद्दे पर आएंगे?
जवाब: हम चाहते हैं कि चुनाव विकास के मुद्दे पर हों। कांग्रेस की परंपरा जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टीकरण के आधार पर चुनाव को घसीटकर ले जाना। मोदी जी ने पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस की नई परंपरा शुरू की है।
सवाल: आपने मध्यप्रदेश के सीएम को मेहनती कहा। अगले चुनाव में बहुमत मिलता है तो शिवराज जी मुख्यमंत्री होंगे?
जवाब: शिवराज जी तो मुख्यमंत्री हैं ही। ये तय करना पार्टी का काम है, पार्टी को पार्टी का काम करने दें।
सवाल: कर्नाटक और हिमाचल में आप अपने मुद्दे लेकर गए थे, वहां सरकार नहीं बनी, ऐसा क्या है कि एमपी की जनता इन मुद्दों को मानकर यहां सरकार बनाएगी?
जवाब: हम मणिपुर में, आसाम, उत्तर प्रदेश में दो बार जीते। पंचायत से पार्लियामेंट तक जीत का सबसे ज्यादा अच्छा रिकॉर्ड भाजपा का है। दो बार पूर्ण बहुमत की सरकार हमने बनाई। हम तो हारते हारते बड़े बने हैं।
सवाल: कमलनाथ पर आपने घोटाले करने के आरोप लगाएं है उसकी जांच कब होगी?
जवाब: जांच अपनी गति से चल रही है लेकिन अगर कमलनाथ ने यह सवाल पूछवाया है तो जांच की गति तेज भी हो सकती है
चुनावों में फ्रीबीज बॉटने के सवाल पर बोले अमित – हम लाइफ स्टाइल बदलने में यकीन रखते है, कर्ज को लेकर कहा- बजट के अनुपात में हमारा कर्जा कम हैं।
दिग्विजय सिंह के दंगा होने के बयान पर कहा – उनको ऐसा ही बोलने की आदत है, जिसके मन मे जो होता है वो सामने आ जाता है। आप देख लेना एक महीने में, कुछ नहीं होगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक