अजय शर्मा, भोपाल। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और मध्य प्रदेश के गोटेगांव से विधायक जालम सिंह पटेल की पुत्रवधू नीतू सिंह ठाकुर ने अपने ससुराल पक्ष पर कई बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप इतने गंभीर हैं कि बड़े सियासी घराने की मुसीबतें आने वाले समय में बढ़ सकती हैं. मामला थाने से लेकर कोर्ट और अदालत से आगे प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति तक पहुंच गया है. पुत्रवधू के आरोपों की माने तो उसके साथ घर में उसके पति मोनू सिंह पटेल पुत्र जालम सिंह पटेल बेरहमी से ना सिर्फ मारपीट करता था. उन्होंने इसकी जानकारी  परिवार के हर सदस्य को दी, लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा. इस पूरे मामले को लेकर नीतू सिंह ने तलाक की अर्जी दिल्ली की स्थानीय अदालत में देने के साथ बसंत कुंज थाने में एफआईआर भी दर्ज करा रखी है. वहीं लल्लूराम डॉट कॉम से बात करते हुए नीतू सिंह ने पति मोनू सिंह के जुल्मों पर से पर्दा उठाया है.

‘बेरहमी से मारपीट करता था पति’

नीतू सिंह ने बताया कि वह शादी के लिए तैयार ही नहीं थी, उन्होंने अपनी राय से परिवार और मोनू पटेल को भी अवगत करा दिया था. लेकिन केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की बेटी फलित पटेल ने उन्हें समझा-बुझाकर इस शादी के लिए तैयार किया और फिर पिता ने भी केंद्रीय मंत्री पटेल के व्यवहार के चलते मुझे शादी के लिए तैयार किया, लेकिन मुझे नहीं मालूम था कि इस स्तर की प्रताड़ना इस परिवार में मुझे मिलेगी. नीतू सिंह ने बताया कि मेरे पति जब मुझे कई बार मारते थे तो कई घंटों तक मारते थे कई बार वह मेरा सर कांच पर मारते ही चले जाते थे, कपड़े फाड़ देते थे, नोचते थे, बेरहमी से मेरे हाथ मरोड़ दिए जाते थे, दरिंदों की तरह मेरे पेट पर लात मारी जाती थी. मेरे सामने के बाल काट दिए गए, सबकुछ मैंने फोन में कैद किया तो फोन तोड़ दिया गया. जख्म ना दिखे इसके लिए फुल कपड़े पहनने के लिये कहा जाता था.

इसे भी पढ़ें- मुंह बोले मामा ने नाबालिग भांजी से किया दुष्कर्म, इधर शराबी ने कार से मजदूर को कुचला, सरकारी गेहूं की हेराफेरी मामले में 5 आरोपियों पर इनाम घोषित

‘शादी के बाद भी गर्लफ्रेंड के साथ अय्याशी करता था मोनू’

नीतू सिंह ने बताया कि पति मोनू पटेल की 20 से 22 गर्लफ्रेंड को तो मैं खुद जानती हूं. उसका सभी के साथ संबंध थे. मोनू पटेल ने मेरे साथ कभी हनीमून नहीं मनाया. मुझे कभी घुमाने लेकर नहीं गया, लेकिन अपनी गर्लफ्रेंड के साथ आए दिन गोवा में रहना, पार्टियां करना शराब पीना, ड्रग्स लेना और उनके घर में उनके जरूरत का सामान दिलाना इस सब के सबूत मेरे पास है. मैंने ससुराल वालों को भी बताया. पूरा परिवार जानता है कि मोनू पटेल की कितनी गर्लफ्रेंड है और उसके कितनी लड़कियों से रिश्ते हैं, लेकिन कोई भी मेरी मदद करने आगे नहीं आता था, जब भी मैंने इसके खिलाफ आवाज उठाई है मेरी लगातार पिटाई की गई. उसकी कई गर्लफ्रेंड ने मुझे खुद  मोनू पटेल से की गई बातचीत के स्क्रीनशॉट दिए हैं.

‘चुनाव के समय मुझे घर में बंधक बना दिया जाता था’

नीतू सिंह ने कहा कि मैं मोनू पटेल को देखकर उस परिवार में नहीं गई, क्योंकि उसका रिकॉर्ड तो मैं पहले ही चेक कर चुकी थी. उस पर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं. मैं प्रहलाद पटेल को देखकर उस परिवार की पुत्रवधू बनी. परिवार के हर सदस्य ने मेरे जख्म जरूर देखें, लेकिन जख्मों पर मरहम किसी ने नहीं लगाया. मैंने अपनी आपबीती परिवार के हर सदस्य को सुनाई. मोनू पटेल के पिता जालम सिंह पटेल से कई बार परिजनों ने मिलने की चाहत रखी, लेकिन उन्होंने मुलाकात की और समस्याओं का हल नहीं किया. 2017 मार्च में जब मोनू पटेल ने मुझे बेरहमी से मारा था मैं बेसुध हो गई थी उसके बाद मैं सीधे प्रहलाद पटेल जी से उनके जबलपुर वाले घर मिलने गई जहां पर मैंने अपने सारे जख्म जो कपड़े के ऊपर से दिखा सकती थी वह दिखाएं उन्होंने मेरा हाथ जोड़कर कहा कि तुम कैसे सह रही थी अभी तक साल भर से, यह लड़का (मोनू पटेल) तो परिवार पर कलंक है मैं इसे दिखवाता हूं और तुम इसी घर पर रहो, तुम मोनू पटेल से मतलब मत रखो, लेकिन ये सब समझ से परे था. चुनाव के समय मुझे घर में बंधक बना दिया जाता था.

‘कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई’

इस पूरे मामले को लेकर मैंने हर जगह आवाज उठाई पिछले चार-पांच सालों से मैं  हर जगह से थक हार गई हूं. जनवरी 2022 में मैंने मध्य प्रदेश के स्थानीय थाने में भी आवेदन दिया, लेकिन कुछ नहीं हुआ. इसके पहले दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में भी मैंने आवेदन किया वह भी सुनवाई नहीं हुई. दिल्ली के बसंतकुंज थाने में आवेदन दिया उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. यही कारण है कि मैं थक हार कर मजबूरी में मुझे मीडिया के सामने इस पूरे मामले को उठाना पड़ा.

राष्ट्रपति से लेकर पीएम से गुहार

मेरे ससुर जालम सिंह पटेल ने कई बार मुझे धमकाया भी कि तुम जो कर रही हो उसका अंदाजा लगा सकती हो कि क्या होगा. क्या तुम सुरक्षित रह पाओगी यही धमकियां पति मोनू पटेल भी देता था. मैं धमकियों से परेशान हो चुकी हूं. यही कारण रहा कि मैंने आवेदन देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तक को लिखित शिकायत की है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus