शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को बेटी के जन्म पर परिवार ने अनोखे अंदाज लाड़ली का गृह प्रवेश कराया। बिटिया के जन्म से खुश मालवीय परिवार ने अस्पताल से घर लाने के लिए फूलोंसे सजवाई विंटेज कार। जिसमें “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” जैसे स्लोगन लिखे हुए थे। नवजात को घर लाने के लिए बड़ी संख्या में परिजन अस्पताल पहुंचे थे, जहां ढोल ढमाके के साथ नाचते गाते बिटिया को घर लेकर आए।
बेटी के जन्म पर मालवीय परिवार ने पहले हॉस्पिटल में मिठाई बांटी। फिर पूरे शानो-शौकत से उसका गृह प्रवेश कराया। बेटी का जन्म भोपाल के इंदिरा गांधी हॉस्पिटल में हुआ था।अस्पताल से बच्ची की विदाई के समय डॉक्टर,नर्स समेत पूरा स्टाफ मौजूद था।
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश
परिवार ने बेटी के लिए कार को आकर्षक तरीके से सजाया था। उसमें बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के स्लोगन लिखे गए थे। ताकि, अन्य लोग भी बेटियों का महत्व समझ सकें। साथ ही उन्हें पढ़ा लिखाकर आगे बढ़ाएं। परिवार का कहना है कि बेटी खुशियों की प्रतीक है। वहां जहां भी होती हैं समृद्धि और शांति लेकर आती हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक