शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में पुलिस ने गजब के दो चोरों को गिरफ्तार किया है। जो घूमने के शौक को पूरा करने महंगी लग्जरी कारों को चुराते थे, फिर पेट्रोल-डीजल खत्म होने पर मौके पर ही वाहन को छोड़कर फरार हो जाते थे। बताया जा रहा है कि शातिर चोर रेकी कर पिकनिक स्पॉट से गाड़ी मालिक की कार की चाबी चुराते थे। उसके बाद कार लेकर मौके से नौ दो ग्यारह हो जाते थे। 

राजस्थान में 1 करोड़ 45 लाख चोरी के आरोपी MP से गिरफ्तार: शादी समारोह में गहने और नगदी से भरा बैग किया था पार, आरोपियों में एक नाबालिग  

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को बागमुगालिया से चोरी की कार सहित हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने तीन अन्य कार चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात भी कबूल की है। इन तीनों कारों को भी शहर के अलग-अलग पिकनिक स्पॉट्स स्थित सुनसान इलाकों से बरामद कर लिया गया है। आरोपियों की निशानदेही पर मिली कारों की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। 

घूमने के शौकीन चोर 

पुलिस की पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों आरोपी शराब पीने के आदी हैं और घूमने का शौक को पूरा करने के लिए पिकनिक स्पॉट व सुनसान स्थानों से लग्जरी गाड़ी की चोरी करते फिर आसपास के शहर में घूमने फिरने के बाद पेट्रोल-डीजल खत्म होने पर सूने स्थान पर गाड़ी खड़ी कर भाग जाते थे। पुलिस ने आरोपी 31 वर्षीय मुकेश कुमार शर्मा और भरत कुमार केवट आदर्श नगर बागसेवनिया को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कार को बरामद किया है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m