राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। नए संसद भवन और उसमें स्थापित किए जा रहे सेंगोल को लेकर राजनीतिक खींचतान थमने का नाम नहीं ले रही है। गृहमंत्री अमित शाह ने 24 मई को एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया था कि पीएम मोदी नए संसद भवन में ‘सेंगोल’ (Sengol) की स्थापना करेंगे। जिसके बाद से इस पर सियासत शुरू हो गई है। दावा किया जा रहा है कि आजादी के वक्त इसी सेंगोल के जरिये अंग्रेजों ने भारत को सत्ता हस्तांतरित की थी। हालांकि अब कांग्रेस इस दावे को फर्जी बता रही है। 

डिंडोरी जिले का बदलेगा नाम! उमा भारती ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, 22 सूत्रीय रखी मांगें

वहीं इधर मध्य प्रदेश में भी राजनीति गरमा गई है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान सामने आया है। उन्होंने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए पीएम मोदी को विक्रमादित्य और अहिल्याबाई की तरह काम करने वाला बताया है। वीडी शर्मा ने कहा कि सम्राट विक्रमादित्य ने संस्कृति, धर्म और अध्यात्म के लिए काम किया। रानी अहिल्याबाई ने भी यही काम किया और पीएम मोदी भी यही काम कर रहे है। शर्मा ने कहा कि मोदी धर्म और आस्था के लिए प्रयास करने वाले व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विरोध कर धर्म, सभ्यता और संस्कृति पर आक्रमण किया है, भारत की संस्कृति पर आक्रमण किया है। 

कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने कहा- एमपी में बीजेपी 50 सीटें लाई तो राजभवन के सामने खुद अपना मुंह काला करूंगा, देश के लिए BJP-RSS खतरा

वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सेंगोल को फर्जी बता रही है, कांग्रेस को देश की जनता से माफी मांगना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिसे नेहरू जी को सौंपा गया था, कांग्रेस उसे ही फर्जी बता रही है। इस पर कमलनाथ का क्या विचार है यह बताएं, जनता के सामने बताना चाहिए। दिग्विजय सिंह से तो कुछ कहने की जरूरत नहीं है, भारतीय संस्कृति पर आक्रमण होते हैं तो दिग्विजयसिंह का खून बढ़ जाता है। 

कृषि मंत्री ने दिग्विजय को लिया आड़े हाथों: जहां गए वहां कांग्रेस का सफाया, संसद भवन शुभारंभ पर बोले- छग विस भवन उद्घाटन के समय सोनिया-राहुल सिर्फ सांसद थे

बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने 24 मई को एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया था कि पीएम मोदी नए संसद भवन में ‘सेंगोल’ (Sengol) की स्थापना करेंगे। दावा किया जा रहा है कि आजादी के वक्त इसी सेंगोल के जरिये अंग्रेजों ने भारत को सत्ता हस्तांतरित की थी। हालांकि अब कांग्रेस इस दावे को फर्जी बता रही थी। एक ट्वीट में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि यह दावे बोगस हैं और इन्हें व्हाट्सएप के जरिए लोगों के दिमाग में भरा जा रहा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus