अमंताशी जोशी, भोपाल। कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी (MP Rahul Gandhi) को मानहानि केस में सूरत कोर्ट द्वारा दो साज की सजा सुनाने पर मध्य प्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP State President VD Sharma) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। वीडी शर्मा ने कहा कि आज सूरत कोर्ट ने मुहर लगा दी कि वो आद्यतन अपराधी हैं। वो इस देश के एक गैरजिम्मेदार व्यक्ति हैं।

फर्जी RTO अधिकारी बनकर कर रहे थे वसूली, 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2 फरार

दरअसल, 13 अप्रैल 2019 को राहुल गांधी ने कर्नाटक के कोलार में चुनावी रैली के दौरान कहा था कि नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी का सरनेम कॉमन क्यों है? सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है? राहुल के इस बयान को लेकर बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दर्ज कराया था। आज गुजरात की सूरत कोर्ट ने इस मामले में राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई है। हालांकि राहुल को कोर्ट से तुरंत जमानत भी मिल गई।

छिनेगी राहुल गांधी की संसदीय सदस्यता ? ‘मोदी सरनेम’ केस में मिली है 2 साल की सजा, जानिए कानूनी प्रावधान

इसी मामले को लेकर वीडी शर्मा ने कहा कि सूरत कोर्ट ने आज एक ऐतिहासिक निर्णय दिया है, जिसमें कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी के एक वक्तव्य, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से लेकर और कई लोगों के बारे में इस प्रकार की शब्दावली का प्रयोग किया है। न्यायालय ने उसे उचित नहीं माना है। न्यायालय ने आज राहुल गांधी को दो साल की सजा दी है। राहुल गांधी पर आज इस देश में आदतन अपराधी के रूप में मुहर लगी है। राहुल गांधी ने लगातार ऐसे बयान देश को बदनाम करने के लिए देते रहते हैं। राहुल गांधी का हमेशा यह प्रयास रहता है कि दूसरे देशों में जाकर कैसे भारत का अपमान किया जाए।

BREAKING: राहुल गांधी को बड़ा झटका, ‘मोदी’ सरनेम को लेकर दिए विवादित बयान पर कोर्ट ने सुनाई दो साल की सजा…

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह मजाक नहीं कि इतने बड़े दल का नेता रोज झूठ और अनाप-सनाप बोलता है। बार-बार आगाह करने का बाद भी वहीं काम करते हैं, जो अपराध की श्रेणी में आता है। न्यायालय ने भी मोहर लगा दी है कि राहुल गांधी इस देश के एक गैरजिम्मेदार व्यक्ति हैं।

राहुल गांधी को लेकर कमलनाथ का ट्वीट
वहीं कमलनाथ ने लिखा- कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र और क़ानून में भरोसा करने वाली पार्टी है। राहुल गांधी ने हमेशा हर वर्ग और व्यक्ति का सम्मान किया है। वर्तमान सजा के मामले में भी पार्टी क़ानूनी प्रक्रिया का पालन करेगी और सत्य की जीत होगी, लेकिन राजनैतिक विरोधी यह ना समझें कि वे राहुल जी या कांग्रेस पार्टी की आवाज़ को दबा सकते है। पूरा देश राहुल जी के साथ है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus