राकेश चतुवेर्दी, भोपाल। मध्य प्रदेश में नई सरकार बनने में अब कुछ दिन बचे हैं। 3 दिसंबर को मतगणना हाेना है। इससे पहले कांग्रेस-बीजेपी के दिग्गज भगवान की शरण में पहुंचकर जीत की अर्जी लगा रहे हैं। इसी कड़ी में बीजेपी प्रत्याशी नरोत्तम मिश्रा, कैलाश विजयवर्गीय, कांग्रेस प्रत्याशी कमलनाथ ने अलग-अलग मंदिरों में दर्शन करने पहुंचे।
पूर्व सीएम व छिंदवाड़ा कांग्रेस प्रत्याशी कमलनाथ ने तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की। कमलनाथ के अलावा कांग्रेस के नेता अजय सिंह और प्रदेश में मंत्री राजेंद्र शुक्ल भी तिरुपति बालाजी की शरण ले चुके हैं।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय भी नलखेड़ा में मां बगलामुखी की पूजा की। उनके साथ-साथ मंत्री कमल पटेल ने भी यहां अनुष्ठान कराया था। इसी तरह गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी दतिया में मां बगलामुखी के चरण में पहुंचे। उन्होंने पूजा-अर्चना के साथ हवन किया।
गजवा-ए-हिंद मामले में NIA की छापेमारी: MP के देवास में रेड, पाकिस्तान के आकाओं से संबंध का मिला क्लू
मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने उज्जैन में बाबा महाकाल की शरण ली। साथ ही बीजेपी प्रत्याशी अनिल जैन ने वृंदावन में दर्शन किए। इंदौर-1 से कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला अमृतसर में दरबार साहिब की शरण में पहुंचे। जहां उन्होंने नासिक पहुंचकर त्रंबकेश्वर महादेव का अभिषेक किया। इनके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी महाकाल मंदिर और सलकनपुर में पूजा अर्चना कर चुके हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक