शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार अब खेलों के सहारे युवाओं को साधने की कोशिश करेगी। दरअसल, एमपी सरकार ‘विधायक कप’ खेल प्रतियोगिता (Vidhayak Cup Sports Competition) करने जा रही है। प्रदेश के सभी 230 विधानसभा में विधायक कप (MLA Cup) का आयोजन किया जाएगा। 27 जुलाई से शुरू होकर 13 अगस्त तक खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। बीजेपी सरकार ने विधायक कप से बड़ी संख्या में युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा है। विधायक कप में कबड्डी, खो-खो, कुश्ती, बॉक्सिंग, हॉकी, फुटबॉल, बास्केटबॉल में से किसी एक खेल का आयोजन कर सकते है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) की मंशानुसार खेल गतिविधियों के व्यापक प्रचार-प्रसार और खेलों में जन-प्रतिनिधियों के माध्यम से युवाओं को सहभागी बनाने के उद्देश्य से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 27 जुलाई से 13 अगस्त 2023 के मध्य ‘विधायक कप’ खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

MP पटवारी परीक्षा गड़बड़ी मामले से जुड़ी बड़ी खबर: HC के रिटायर्ड न्यायाधीश करेंगे मामले की जांच, 31 अगस्त तक सरकार को रिपोर्ट सौंपने के निर्देश

‘विधायक कप’ के अंतर्गत संबंधित विधानसभा क्षेत्र के विधायक की अनुशंसा अनुसार कबड्डी, खो-खो, कुश्ती, बॉक्सिंग, जूडो, हॉकी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल एवं टेबल-टेनिस में से जो भी खेल उस क्षेत्र में प्रचलित हों, उनमें से एक खेल का चयन कर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस पर प्रत्येक विधानसभा में एक लाख रूपये की राशि व्यय की जाएगी।

चुनावी साल में एससी वोटर्स को साधने में जुटी बीजेपी: प्रदेश के 5 स्थानों से निकलेगी संत रविदास जन-जागरण यात्रा, 25 जुलाई से होगी शुरुआत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus