शब्बीर अहमद, भोपाल। एमपी के विदिशा जिले (Vidisha) के खेरखेड़ी पठार गांव में बोरवेल में गिरे मासूम लोकेश अहिरवार को बचाने के रेस्क्यू ऑपरेशन (Operation Lokesh) जारी है। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम का पिछले 22 घंटे से संघर्ष जारी है। अब तक करीब 51 फीट खुदाई हो चुकी है। लोकेश के पास पहुंचने के लिए सुरंग बनाई जाएगी, मैनुअल सुरंग बनाने का काम शुरू हो गया है। 2 घंटे मे रेस्क्यू पूरा होने की उम्मीद की उम्मीद है।
मंगलवार रात क्षेत्रीय विधायक उमाकांत शर्मा ने परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जल्द से जल्द लोकेश को बाहर निकालने का आश्वासन दिया। विधायक शर्मा ने कहा कि सुबह से ही स्थानीय प्रशासन की टीम मुस्तैदी से लगी हुई है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी विधानसभा के दौरान ही अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे कि जल्द से जल्द लोकेश को स्वस्थ बाहर निकाला जाए।
साथ ही जिला कलेक्टर ने बताया कि अगले हफ्ते में युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर जिले में जितने भी बोरवेल होंगे उन्हें बंद करवा दिया जाएगा, जो उपयोग में नहीं आ रहे हैं।
बता दें कि मंगलवार सुबह 10 बजे लोकेश 60 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था। सूचना के बाद करीब साढ़े 11 बजे बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। सबसे पहले बच्चे को ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू की गई। सीसीटीवी की मदद से बच्चे की हर मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक