शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के विदिशा में छेड़छाड़ से तंग आकर लगभग डेढ़ महीने पहले आत्महत्या करने वाली बीए फर्स्ट इयर की छात्रा के पिता ने भी गुरुवार 6 जुलाई को आत्महत्या कर ली । इसके बाद प्रदेश के सियासत गरमा गई है। इस मामले को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई है। वहीं आज पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भी पीड़ित परिवार से फोन पर बातचीत की है और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।
पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए कमलनाथ पुलिस प्रशासन से भी बात करेंगे। वहीं उनके निर्देश पर विदिशा के प्रभारी दीपचंद यादव और सह प्रभारी अमित शर्मा सहित कांग्रेस नेताओं ने पीड़ित परिवार से घर जाकर मुलाकात भी की है। कांग्रेस नेताओं ने विदिशा से कमलनाथ की फोन पर पीड़ित परिवारों से बातचीत कराई। इस दौरान पीड़ित परिवार ने कहा कि उसके साथ अन्याय हो रहा है। पीड़ित परिवार ने कहा कि उनकी आर्थिक स्थिति खराब है उन्हें मदद की आवश्यकता है। वहीं इस घटना के प्रमुख आरोपियों पर कार्रवाई करने की उन्होंने मांग की है।
ये था पूरा मामला
नटेरन के दुपहरिया गांव में रहने वाले धीरेंद्र गोस्वामी की बेटी रक्षा गोस्वामी ने करीब डेढ़ महीने पहले छेड़छाड़ से परेशान होकर आत्महत्या की थी। इसके बाद से ही धीरेंद्र गोस्वामी काफी परेशान थे और आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने से दुखी भी थे। पिता ने जब बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए आवाज उठाई तो पुलिस ने उनका एफआईआर तक दर्ज नहीं किया। वहीं आरोपियों ने उन्हें धमकी भी दी थी, जिससे परेशान होकर पिता धीरेंद्र गिरि ने भी गुरुवार (6 जुलाई) को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दो मौतों के बाद परिजनों ने जब हंगामा किया तब जाकर पुलिस के कान पर जूं रेंगीं।
विरोध प्रदर्शन के बाद 6 आरोपियों पर FIR दर्ज
परिजनों के विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने दोनों के सुसाइड नोट के आधार 6 लोगों के खिलाफ IPC के तहत धारा 306 में केस दर्ज किया। मामला विदिशा के नटेरन थाने के दुपरिया गांव का है, जहां रक्षा गोस्वामी ने सुदीप धाकड़ और पांच अन्य लोगों के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली थी और सुसाइड नोट में इन सभी के नाम डाल दिए थे। इसके बाद भी पुलिस ने सिर्फ सुदीप धाकड़ के खिलाफ ही केस दर्ज किया था।
आरोपी की धमकी पर पिता ने लगाई फांसी
आरोपी जमानत पर छूटने के बाद रक्षा के पिता को धमकी देना शुरू कर दिया था। धमकी से डरे पिता ने भी गुरुवार को आत्महत्या कर ली। इधर धीरेंद्र के सुसाइड पर भड़के परिजन और ग्रामीणों ने शुक्रवार को इंसाफ के लिए सड़क पर उतरे और उन्होंने शव स्ट्रेचर पर रखकर विदिशा-सांची रोड पर लगभग दो घंटे तक चक्काजाम किया , जिसमें उन्होंने सुसाइड नोट में लिखे लोगों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। ग्रामीणों के हंगामा और चक्काजाम के बाद कोतवाली थाना टीआई आशुतोष सिंह ने दिनेश, जीवन, कुलदीप, वीरन, सुदीप और राकेश सहित 6 आरोपियों के खिलाफ धारा 306 के तहत एफआईआर दर्ज की है। घटना के बाद हेड कांस्टेबल और TI को सस्पेंड किया गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक