शब्बीर अहमद, भोपाल। टीवी सीरियल में हनुमान जी का  किरदार निभाने वाले विक्रम मस्ताल को कांग्रेस संगठन में जगह दी गई है। नर्मदा सेवा सेना के प्रदेश संयोजक एवं प्रसिद्ध अभिनेता विक्रम मस्ताल शर्मा (हनुमानजी) को अब मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस में प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया गया है। किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर द्वारा उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा गया है। 

स्कूल शिक्षा विभाग और एमपी बोर्ड की बड़ी लापरवाही: पूरक परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को बताया अनुपस्थित 

मूलरूप से किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले विक्रम मस्ताल शर्मा ने जहां अभिनय के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई तो अब उन्होेंने राजनीति में भी अपना स्थान पक्का किया है। उन्होंने छिंदवाड़ा में पीसीसी चीफ एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की उपस्थिति में पिछले दिनों कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। इसके बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए नर्मदा सेवा सेना का प्रदेश संयोजक नियुक्त किया था। अब किसान कांग्रेस में प्रदेश महामंत्री के पद पर भी नियुक्त किया गया है। 

बता दें कि विक्रम मस्ताल शर्मा (हनुमानजी) बुधनी विधानसभा से कांग्रेस के टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। कांग्रेस इस बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने विक्रम मस्ताल शर्मा को उतारकर शिव-हनुमान के बीच मेें मकाबला करा सकती है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus