सुधीर दंतोडिया, भोपाल। मध्य प्रदेश की जीवनदायिनी नर्मदा नदी के किनारे गांव अब खुले में शौच मुक्त हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना लागू करने पर जबलपुर उत्तर से विधायक डॉ अभिलाष पाण्डेय मोहन सरकार का आभार जताया.

दरअसल, सोमवार को विधानसभा में विधायक डॉ अभिलाष पाण्डेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना के तहत मां नर्मदा किनारे बसे ग्रामों को खुले में शौच से मुक्त किए जाने के संबंध मे प्रश्न किया. जिस पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया कि प्रदेश में नर्मदा किनारे बसे समस्त 779 ग्रामों को खुले में शौच से मुक्त कर दिया गया है.

जिलेवार ग्रामों की जानकारी निम्नानुसार

अनूपपुर 36, डिंडोरी 62, मंडला 103, सिवनी 29, जबलपुर 63, नरसिंहपुर 85,रायसेन 40, नर्मदापुरम 71, सीहोर 40, देवास 42, हरदा 19, खंडवा 14, खरगोन 45 धारा 66, बड़वानी 38, अलीराजपुर 26 । कुल 16 जिलों में 779 ग्रामों को खुले में शौच से मुक्त कर दिया गया है. ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी की महत्वाकांक्षी योजना को पूर्ण रूप से लागू किए जाने पर विधायक ने शासन को आभार व्यक्त किया.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m