राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर भयावह होती जा रही है. अब प्रदेश में कोरोना कहर बनकर टूटने लगा है. गुरुवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. विश्वास सारंग दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुए हैं. उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. मंत्री विश्वास सारंग ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. साथ ही, उन्होंने सम्पर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है. 

Big Breaking: कांग्रेस का पूर्व विधायक गिरफ्तार, पीड़ित परिवार छह दिन धरने पर बैठा तब हुई कार्रवाई

मंत्री विश्वास सारंग ने ट्वीट कर बताया कि कोविड के प्रारंभिक लक्षण दिखने पर मैंने अपना टेस्ट करवाया, मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है चिकित्सकों की सलाह पर मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है. पिछले 2 दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि वह खुद को आइसोलेट कर लें, लक्षण आने पर कोविड जांच अवश्य कराएं.

MP में कोरोना हुआ जानलेवाः पिछले 24 घंटे में 3 मरीजों की हुई मौत, कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा भी संक्रमित, प्रदेश में पिछले 11 दिनों में 18 साल तक के 1700 से ज्यादा बच्चे पॉजिटिव हुए

इसके अलावा जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. मंत्री तुलसी सिलावट ने ट्वीट कर जानकारी दी है. ट्विटर पर मंत्री तुलसी सिलावट ने लिखा है कि कोरोना के प्रारंभिक लक्षण आने के बाद डॉक्टर से कोविड जांच कराई थी.

इससे पहले भोपाल के दक्षिण पश्चिम से कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा कोरोना पॉजिटिव ( Congress MLA PC Sharma corona infected) हो गए हैं. शर्मा बुधवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर कई कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इससे कोरोना विस्फोट होने का अंदशा बन गया है.

मध्यप्रदेश में कोरोना (Corona in Madhya Pradesh) संक्रमण अब जानलेवा साबित होने लगा है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 3 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. इसमें से जबलपुर और ग्वालियर समेत सागर में एक-एक कोरोना मरीजों की मौत हुई है. हालांकि ये संख्या बढ़ सकती है. प्रदेश में पिछले 11 दिनों मिले पॉजिटिव मरीज में बड़ी संख्या में बच्चे भी शामिल है. एमपी में पिछले 11 दिनों में जन्म से लेकर 18 साल तक के करीब 1700 से ज्यादा बच्चे पॉजिटिव हुए हैं. ये आंकड़े स्वास्थ्य विभाग के लिए खतरे की घंटी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus