मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। राजधानी भोपाल में 37.9 करोड़ से वाटर सप्लाई नेटवर्क बिछाने के लिए आखिरकार एक कंपनी आगे आई है। पांचवीं बार बुलाए टेंडर में भी एक ही कंपनी ने दिलचस्पी दिखाई है। यह तकनीकी और वित्तीय रूप से क्वालीफाई कर जाती है तो इस प्रोजेक्ट का जिम्मा कंपनी को सौंप दिया जाएगा।
शहर में नए जुड़े इलाकों के लिए जल प्रदाय सिस्टम विकसित करने और मौजूदा को बेहतर बनाने के लिए नगर निगम ने पिछले साल अक्टूबर में पहली बार टेंडर बुलाए थे, इसमें किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। फिर टेंडर बुलाए, लेकिन कुछ नहीं हुआ। इस तरह चार बार किया गया, लेकिन कंपनी फाइनल नहीं हो पाई। अब पांचवीं कॉल में अहमदाबाद की कंपनी एचसीसी आई है। इसके तकनीकी प्रस्ताव के मूल्यांकन की प्रक्रिया चल रही है। उसके बाद ही यह तय किया जाएगा कि क्या इस अहमदाबाद की कंपनी को राजधानी भोपाल में वाटर सप्लाई नेटवर्क बिछाने का काम सौंपना है या नहीं।
450 कॉलोनी में बल्क कनेक्शन दिए जाएंगे
बता दें कि अमृत 2 के तहत मंजूर 379 करोड़ की योजना से एक लाख घरों तक नालों के जरिए पानी पहुंचाने का टारगेट रखा गया है। इसमें 50,000 घरों में व्यक्तिगत और 450 कॉलोनी में बल्क कनेक्शन दिए जाएंगे। इसके लिए 36 ओवरहेड टंकियां बनाई जाएगी। यह नए विकसित क्षेत्र के साथ ही जर्जर हो चुकी टंकियां को तोड़कर बनाई जाएगी। नई 500 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाई जाएगी।
MP में दलबदल जारी: पूर्व महापौर और कांग्रेस नेत्री भाजपा में शामिल, BJP विधायक ने दिलाई सदस्यता
प्रोजेक्ट के लिए 3 सालों की समय सीमा तय
जर्जर हो चुकी 141 किलोमीटर लाइन बदली जाएगी। 5 वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता में बढ़ोतरी के साथ रिनोवेशन करने की योजना है। इसके अलावा शुद्ध पानी 53 कि फीडर में लाइन डाली जाएगी। प्रोजेक्ट के लिए 3 सालों की समय सीमा तय की गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक