शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को विंटर सीजन में 6 नई फ्लाइट मिलेगी। एयर इंडिया ने भोपाल राजा भोज एयरपोर्ट प्रबंधन से हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए फ्लाइट चलाने के लिए स्लॉट मांगा है। वहीं इंडिगो ने पुणे और गोवा के लिए स्लॉट मांगा है।
इस विंटर के सीजन में भोपाल से 6 नई फ्लाइट की शुरुआत की जा रही है। एयर इंडिया ने राजा भोज एयरपोर्ट प्रबंधक से दिसंबर में हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू के लिए नई फ्लाइट के लिए स्लॉट मांगा है। अक्टूबर के अंत तक ठंड शुरू हो जाएगी, जिस समय फ्लाइट को भी शुरू किया जाएगा।
इंडिगो ने अक्टूबर में पुणे और गोवा के लिए फ्लाइट शुरू करने की बात कही है। जिसके लिए स्लॉट की मांग की गई है। इसके बाद बाकी एयर लाइन की ओर से भी ऐसे प्रस्ताव आने की संभावनाएं हैं। वहीं एयरलाइंस ने बताया कि नई फ्लाइट के लिए प्रस्ताव दे दिया गया है। स्लॉट की मांग भी की गई है। ये फ्लाइट भोपाल से महानगरों के लिए उड़ान भरेगी।
ये भी पढ़ें: भोपाल एयरपोर्ट कस्टमर सेटिस्फेक्शन सर्वे में फेल, नंबर वन से 43वें पायदान पर पहुंचा
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक