शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हाईटेंशन लाइन से एक और हादसा हो गया। जहां घर की छत पर काम कर रही महिला हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले नवरात्रि के दिन चार युवक भी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए थे।

यह पूरी घटना निशातपुर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, रतन कॉलोनी में एक महिला अपने घर की छत पर काम कर रही थी। इस दौरान वह हाईटेंशन की लाइन की चपेट में आ गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस और फायरकर्मी मौके पर पहुंचे। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में लाया गया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Train Accident: दो हिस्सों में बंट गई चलती हुई मालगाड़ी, नौरोजाबाद और करकेली के बीच हुआ हादसा

आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है। इसी क्षेत्र और कॉलोनी में नवरात्रि के दिन भी हादसा हुआ था। चार युवक भी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए थे। क्षेत्र में झूलते हुए हाइटेंशन लाइन हादसों को खुला निमंत्रण दे रहे हैं। विभाग की जानकारी में बार बार मामला लाने के बाद भी अधिकारी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ऐसा लगता है कि शायद विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।

ये भी पढ़ें: बड़ी खबरः नकली खाद मामले में बीजेपी नेता गिरफ्तार 700 की खाद को नामी कंपनी के बोरियों में भरकर बेचता था 1200 रुपए में

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m