शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में क्राइम को ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहे है. महिलाएं भी वारदातों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रही हैं. ताजा मामला राजधानी भोपाल से सामने आया है. जहां बुरखाधारी महिलाओं ने घर में घूसकर डॉक्टर की पत्नी से लूट की है. महिलाओं ने आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक कर सोने-चांदी के जेवरात लूट कर फरार हो गए. इस मामले में पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
दरअसल, यह पूरा मामला शहजहांनाबाद थाना क्षेत्र की है. जहां नूरमहल स्थित एक घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि बुरखाधारी महिलाओं ने घर के बाहर लगी डोर बेल बजाया. जैसे ही डॉक्टर की पत्नी ने गेट खोला, महिलाओं ने उसके आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक दिया. जिसके बाद सोने-चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गए। वारदात के दौरान डॉक्टर पत्नी घर पर अकेली थी.
इधर, वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया. जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो महिलाएं वारदात को अंजाम देने के बाद कपड़े बदलकर जाते हुई नजर आई. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और फुटेज के आधार पर महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है. वहीं इस वारदात के बाद इलाके के लोग डरे सहमे हुए हैं.
मजदूरों से भरा वाहन हुआ हादसे का शिकार, 14 मजदूर घायल, एक बच्चे की मौत
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक