मध्यप्रदेश को भारत का दिल कहा जाता है, जहां घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगह मौजूद है। जिसके लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। प्रदेश में आपको हर तरह के नजारे देखने को मिलेंगे। ऐतिहासिक स्थल से लेकर प्रकृति की खूबसूरती आपको मंत्रमुग्ध कर देगी। यहां आपको खूबसूरत नदियां, झीलें, नेशनल पार्क्स आदि देखने को मिलेंगी। यहां देश-विदेश से लाखों पर्यटक हर साल घूमने आते हैं, जो भारतीय संस्कृति का लुत्फ उठाते हैं। आप भी गर्मी की छुट्टियों के लिए एमपी की 3 बेस्ट जगहों पर घूमने जा सकते हैं। यहां आप खुल कर एन्जॉय कर सकते हैं। ये जगह आपकी छुट्टियों को मजेदार बना देगी।

हनुवंतिया टापू

मध्य प्रदेश के खंडवा के पास स्थित हनुवंतिया टापू गर्मियों की छुट्टियों में घूमने के लिए बेस्ट जगह में से एक है। यह द्वीप खंडवा के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। जो अपने खुबसूरत दृश्यों और वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज के लिए फेमस है। हनुवंतिया द्वीप को हनुवंतिया द्वीप के नाम से भी जाना जाता है। एमपी का स्विट्जरलैंड का जाता है। जिसे हाल ही में मध्य प्रदेश पर्यटन विकास केंद्र द्वारा इस जगह को एक बेहतरीन दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित किया गया है। यहां आप वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज, फ्लोटिंग, ट्रेकिंग, बर्ड वॉचिंग और वनस्पति निशान रोमांच के साथ आश्चर्यचकित करता है। इस आइलैंड में हर साल एक जल महोत्सव का आयोजन भी किया जाता है जिसमे देश के विभिन्न हिस्सों से पर्यटक शामिल हो सकते है। आप भी गर्मियों में यहां घूमने के लिए जा सकते हैं।

नए साल 2023ः चीता प्रोजेक्ट की एनटीसीए करेगा समीक्षा, दिल्ली में होगी बैठक, नये वर्ष में कान्हा के पर्यटकों को हुए टाइगर्स के दीदार

पंचमढ़ी

मध्य प्रदेश का पंचमढ़ी एक प्रसिद्ध हिल स्टेशन है, जहां के प्राकृतिक सौंदर्य को देख लोग वहां के दीवाने हो जाते हैं। इससे तपुड़ा की रानी के रूप में भी जाना जाता है। यह होशंगाबाद जिले का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। 1,067 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह क्षेत्र यूनेस्को बायोस्फीयर रिजर्व का भी एक हिस्सा है, जो बड़ी संख्या में तेंदुओं और बाइसन का घर है। किंवदंतियों के अनुसार, यह वह स्थान माना जाता है जहां पांडव अपने वनवास के दौरान रुके थे। इसके कई झरनों में अप्सरा विहार, इसके शांत पूल के साथ और पास में एकल, एक बूंद सिल्वर फॉल भी शामिल है। बी फॉल उत्तर-पश्चिम की ओर एक दांतेदार चट्टान के चेहरे पर टकराता है। अक्सर छुट्टियां मनाने के लिए लोग पंचमढ़ी को चुनते हैं। गर्मियों की छुट्टी के लिए पंचमढ़ी बेस्ट जगह में से एक है।

राज्य के 9 प्रमुख देवी मंदिर, आध्यात्मिक के साथ पर्यटन की दृष्टि से भी खूबसूरत है ये जगह

मांडू

मांडू धार जिले से लगभग 35 किमी दूर स्थित राज्य का एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण है। यह जगह अपने अद्भुत किले के लिए प्रसिद्ध है। इसके साथ ही सुनसान पहाड़ी शीर्ष किला मध्य भारत के सबसे दिलचस्प स्थलों में से एक है। किला 82 किमी की परिधि में है और इसे भारत में सबसे बड़ा माना जाता है। इसमें महलों, सजावटी नहरों, स्नान मंडपों आदि के खंडहर हैं। मांडू में 40 से अधिक स्मारक हैं, जिन्हें तीन श्रेणी में बांटा गया है। केंद्रीय ग्राम समूह, रॉयल एन्क्लेव समूह और रीवा कुंड समूह। इस टूरिस्ट प्लेस पर आप भी गर्मियों में घुमने के लिए जा सकते हैं। ये जगह घुमने के लिहाजे से एक दम अच्छी जगह है।

मप्र बुंदेलखंड के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पर्यटन स्थल: इन तीन जगहों पर एक बार जरूर बनाएं घूमने का प्लान, रोज आते हैं हजारों सैलानी

खजुराहो

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित खजुराहो बहुत ही खूबसूरत पर्यटन स्थल है. खजुराहो अपने मंदिरों की बाहरी दीवारों पर बनी कामुक मूर्तियां और कामसूत्र से प्रेरित नकाशी के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई होती है. प्रकृतिक सौंदर्य के बीच मंदिरों की चमक और भी बढ़ जाती है. हर साल यहां सैलानियों की आवजाही लगी रहती है.

प्रमुख पर्यटन स्थल खजुराहो में काफी जश्न जैसा माहौल रहा है. यहां के होटल व रिसॉर्ट पर्यटकों से भरे हुए हैं. यहां विदेशी पर्यटकों की संख्या काफी ज्यादा देखने को मिलती है. वहीं खजुराहो से चंद किलोमीटर दूर रनेह वाटर फॉल, केन घड़ियाल अभयारण्य से लेकर तमाम जगह पिकनिक और पार्टी करने जैसा नजारा देखने को मिलता है.

खजुराहो प्रेमी जोड़ों के लिए भी काफी मशहूर है. यहां घूमने वालों की 12 महीनों भीड़ लगी रहती है. खजुराहो को यूनेस्को विश्व धरोहर में भारत के एक धरोहर क्षेत्र के रूप में भी गिना जाता है.

पन्ना टाइगर रिजर्व

वहीं पन्ना जिले की बात करें तो यहां टाइगर रिजर्व में जंगल के राजा सहित वन्य प्राणियों को दिखने के लिए यहां सुबह से लेकर शाम तक लोगों की भीड़ रहती है. यहां जंगलों के बीच सैलानियों को घुमाया जाता है. ऐसे में यहां हर दिन जंगल की खूबसूरती को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों पहुंचते हैं. जो लोग प्रकृति और वन्य जीवन प्रेमी है, उनके लिए पन्ना राष्ट्रीय उद्यान है. जो कि खजुराहो के पास है.

कलेक्टर से अनोखी फरियाद: 22 साल का युवक बोला- साहब बस मेरी जल्दी शादी करवा दो, आपको सात जन्मों तक पिता से बढ़कर मानूंगा, विवाह के बाद करूंगा तरक्की

प्रकृति का आनंद लेने के लिए दर्शनीय स्थान है. यहां पाये जाने वाले बाघों के लिए पाई जाती है. जिन्हें सफारी ट्रिप के दौरान आसानी से देखा जा सकता है. जलीय प्रजातियों को करीब से देखने के लिए आप सफारी के दौरान केन नदी पर नाव चलाना भी चुन सकते हैं. राष्ट्रीय उद्यान की जीप सफारी एक शानदार अनुभव देता है. प्रत्येक वाहन में अधिकतम सात पर्यटक बैठते हैं.

ओरछा

निवाड़ी जिले के ओरछा किला झांसी से 16 किमी दूर बेतवा नदी पर है. किला देखने के लिए सैलानी दूर-दूर से आते हैं. किले की वास्तुकला बेहद शानदार और आकर्षक है. सैलानियों के लिए इस किले में कई तरह के आयोजन भी किये जाते हैं. यह किला सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक खुला रहता है. किले का निर्माण 16वीं शताब्दी में बुंदेला वंश के राजा रुद्र प्रताप सिंह ने करवाया था. किले का मुख्य आकर्षण राजा महल है.

इसके अलावा किले में शीश महल, फूल बाग, राय प्रवीण महल और जहांगीर महल हैं. इस किले के एक हिस्से को राम राजा मंदिर में बदल दिया गया है. जहां भगवान राम को राजा राम के रूप में पूजा जाता है. इस किले की वास्तुकला में बुंदेलखंडी और मुगल प्रभावों का मिश्रण देखने को मिलता है. इतिहास और आर्किटेक्चर लवर्स के लिए यह किला परफेक्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. . इस किले के एक हिस्से में फूल बाग है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus