सुधीर दंतोडिया, भोपाल। PHD चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मध्य प्रदेश चैप्टर के सदस्यों की तिमाही बैठक अपोलो सेज हॉस्पिटल्स में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता PHDCCI एमपी चैप्टर के चेयरमैन इंजी संजीव अग्रवाल ने की। बैठक के पहले सत्र में नवगठित पीएचडीसीसीआई एमपी चैप्टर की “यंग इंटरप्रेन्योर काउंसिल ” EYC पर विस्तृत चर्चा हुई। उपस्थित सदस्यों ने सेज ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर करण खुराना को सर्वसम्मति से साल 2024 के लिए अध्यक्ष चुना।

पीएचडीसीसीआई एमपी चैप्टर के चेयरमैन और चेयर मनोज मोदी ने मेंबर्स को बताया कि “यंग इंटरप्रेन्योर काउंसिल” के गठन से चैंबर और देश की प्रगति को एक नई दिशा मिलेगी। करण खुराना ने बताया कि हमारा प्रयास रहेगा कि विश्लेषणात्मक सोच, रचनात्मकता और नैतिक प्रथाओं के माध्यम से युवा सोच, युवा नेतृत्व को और सुदृढ़ सक्षम बनाए।

उन्होंने कहा कि अपनी नेटवर्किंग क्षमताओं का लाभ उठाकर, हम संभावित तालमेल को उजागर करना चाहते हैं। साथ ही व्यवसाय विकास के लिए नए रास्ते बनाना चाहते हैं। हमारे फोकस क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी, ऊर्जा का भविष्य, डिजिटल शिक्षा, आधुनिक रियल एस्टेट, जैविक उद्योग और स्टार्टअप के विकसित परिदृश्य सहित एक विस्तृत स्पेक्ट्रम शामिल है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H