शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जेबकतरें बेखौफ हैं। सिटी बसों में घूम-घूमकर जेब काटने वाले ये बदमाश अब जानलेवा हमला भी करने लगे हैं। बस स्टैंड में खड़ी लो-फ्लोर बस में जेबकतरों ने एक यात्री पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे युवक के बाह में 20 टांके आए हैं।

पति कर रहा था दूसरी शादी, भनक लगते ही वहां आ धमकी पहली पत्नी, फिर जो हुआ… देखें VIDEO

दरअसल, रायसेन के रहने वाले रामकृष्ण प्रजापति छोटे भाई को इंदौर की बस में बैठाकर आईएसबीटी जाने के लिए हलालपुरा बस स्टैंड में खड़ी सिटी बस में चढ़ा था। इस दौरान पीछे के गेट से दो जेबकतरे आए। एक जेबकतरे ने उसकी जेब में हाथ डाला। इसका अहसास होते ही रामकृष्ण जेबकतरे का हाथ पकड़ लिया। तभी दूसरे जेबकतरे ने चाकू से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में रामकष्ण जख्मी हो गया। वह मदद के लिए चिल्लाता रहा, लेकिन बस में मौजूद अन्य यात्री तमाशबीन बने रहे। किसी ने भी उसे बचाने नहीं आया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए।

बजरिया पुलिस का क्रूर चेहरा: सूदखोर के कहने पर 2 पुलिसकर्मियों ने युवक को बेरहमी से पीटा, शरीर पर चोट के निशान दे रहे गवाही

इधर, जेबकतरों के हमले में घायल रामकृष्ण किसी तरह अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसके कंधे पर 20 टांके लगाए है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बता दें कि इससे पहले सिटी बस में महिला गैंग की सदस्यों ने आतंक मचाया था।

भीषण हादसा: बिजली के खंभे से टकराने के बाद कार के उड़े परखच्चे, एक की मौत, 3 गंभीर घायल

स्केटिंग कर रहे 10 साल के मासूम को लगी गोली

इधर भोपाल में ही घर के बाहर स्केटिंग कर रहे 10 साल के मासूम साहेब को अचानक एक गोली लग गई। उसे परिजन गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां एक्सरे कराने पर गोली लगने का खुलासा हुआ। गोली कहां से चली, किसने चलाई, यह रहस्य बना हुआ है। तलैया थाना पुलिस ने हवाई फायर की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus