शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश यूथ कांग्रेस का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट को हैकर्स ने हैक कर लिया है, लेकिन 24 घंटे बाद भी यूथ कांग्रेस अपनी ट्विटर प्रोफाइल रिकवर नहीं कर पाई है. कांग्रेस आईटी सेल (Congress IT Cell) रिकवरी में जुटी हुई है.
बता दें कि रविवार को यूथ कांग्रेस का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल हैक हुआ था. जिसके बाद यूथ कांग्रेस ने इसकी शिकायत आईटी सेल और पुलिस से की है. हैकर ने अरबी या उर्दू में कवर प्रोफाइल पर ‘Mrx’ लिख दिया है. ट्विटर एकाउंट हैक होने के बाद कांग्रेस आईटी सेल की टीम ( Congress IT Cell) रिकवरी में जुटी हुई है. वहीं ट्विटर को भी की भी हैकिंग की शिकायत की गई है, लेकिन 1 एक दिन बाद भी अभी तक अकाउंट रिकवर नहीं हो पाया है.
मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष के विक्रांत भूरिया ( Madhya Pradesh Youth Congress President Vikrant Bhuria) ने इसकी पुष्टि की थी. साथ ही विक्रांत भूरिया ने एमपी यूथ कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर होने वाली किसी भी गतिविधि से सावधान रहने के लिए कहा है.
बता दें कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं का ट्विटर अकाउंट हैक हो चुका है. हालांकि, हैक होने के बाद कुछ ही मिनटों में अकाउंट को रिस्टोर कर लिया गया था.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक