शिखिल ब्यौहार, भोपाल। कांग्रेस के नवनियुक्त युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह यादव पदभार ग्रहण करने के साथ ही विवादों में हैं। दरअसल, उन्होंने जिम्मेदारी संभालने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चरित्रवान बनने का पाठ पढ़ाया। उन्होंने नसीहत देते हुए कहा था कि चरित्र साफ रहे। रावण चरित्रहीनता के कारण ही हारा था। मितेंद्र के इस बयान पर बीजेपी ने करारा हमला बोला। बीजेपी ने तंज कसा कि मितेंद्र को यही पाठ दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और जीतू पटवारी को भी पढ़ाना चाहिए। ताकि सार्वजनिक मंचों से टंच माल, आईटम और पहनावे समेत अन्य महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले बयानों पर अंकुश लग सके। 

शहडोल लोकसभा: कांग्रेस के लिए पुष्पराजगढ़ बना अभेद किला, 10 सालों के चुनाव में नहीं भेद सकी भाजपा

इतना नहीं बल्कि बीजेपी ने एक तंज और कसा कि कांग्रेस के बीजों को अभी से ऐसी समझाइश दी जाए तो कम से कम महिला विरोध खरपतवार राजनीति में नहीं होगी। लिहाजा मितेंद्र के बयान को कांग्रेस को गंभीरता से लेना चाहिए। उधर, कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि चाल, चरित्र और चेहरे की सियासत करने वाली बीजेपी के हाल ही में दो सांसदों की अश्लीलता सोशल मीडिया पर उजागर हुई है। लिहाजा बीजेपी अपने चरित्र को संभाले। कांग्रेस ने यह भी कहा कि मितेंद्र ने सुचिता और चरित्रवान राजनीति की बात कही। जिसकी जैसी नजर होती है उसे वैसा ही दिखाई देता है। बीजेपी के चरित्रहीनों को भी यही दिखाई दिया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H