शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में बजरंग दल बैन पर सियासी घमासान जारी है। पिछले दिनों बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जबलपुर में कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ की थी। कांग्रेस इसे मुद्दा बनाकर आज प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन के रूप में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं बीजेपी और बजरंग दल के लिए सदबुद्धि की कमाना की। इसके साथ ही ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म को टैक्स फ्री करने को लेकर भी कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया।
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीजेपी हिंदू-मुस्लमान को बांटना चाहती है। पहले कश्मीर फाइल्स और अब द केरल, ये नफरत की राजनीति है। कार्यकर्ताओं ने बजरंग दल को चेतावनी दी कि युवा कांग्रेस महात्मा गांधी और भगत सिंह दोनों की राह में पर चलती है। जिस तरह से चाहेंगे उस तरह से जवाब देंगे। हमले के विरोध में जबलपुर में विशाल मौन रैली निकाली गई।
बता दें कि, दो दिन पहले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जबलपुर कांग्रेस कार्यालय का घेराव किया था। इस दौरान भड़के बजरंगियों ने कांग्रेस के कार्यालय में पथराव करते हुए वह लगे पोस्टर को भी फाड़ दिया था। दरअसल बजरंगी कार्यकर्ता उनके संगठन बजरंगदल पर प्रतिबंध लगाने के मामले को लेकर भड़के थे। कांग्रेस ने दफ्तर में हुए उत्पात पर गहरी नाराजगी जाहिर की थी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus