शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण सोमवार से शुरू हो गया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बच्चों के वैक्सीनेशन महाअभियान का शुभारंभ किया. सीएम शिवराज सिंह ने आधिकारिक रूप से भोपाल के शासकीय सुभाष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 15 से 18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन महाअभियान की शुरुआत की. सीएम ने कहा कि वैक्सीन जरूर लगवाएं. मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी भी ली. 

टीकाकरण महाअभियान की शुरुआत करते हुए सीएम ने सभी पात्र बच्चों से वैक्सीन लगवाने की अपील की. उन्होंने बच्चों में जोश भरते हुए कहा कि हमारे बच्चे बहुत बहादुर हैं वो वैक्सीन से नहीं डरते हैं. उन्होंने कहा कि 15 लाख बच्चों को आज वैक्सीन लगाने का टारगेट है. हमारे पास भरपूर वैक्सीन उपलब्ध है. आठ हजार छह सौ से अधिक वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. सभी बेटे-बेटियों से अपील है कि वैक्सीन जल्द लगवा लें. हम स्कूल बंद नहीं कर सकते. दो साल पहले ही पढ़ाई बहुत प्रभावित हुई है. ऑनलाइन पढ़ाई का फायदा बच्चों को ज्यादा नहीं मिल पाता. इसलिए हम जल्द ही पूरे प्रदेश में पात्र बच्चों को टीकाकरण करेंगे.

Corona vaccination: आज से 15 से 18 साल के बच्चों को लगेगी वैक्सीन, मप्र में 36 लाख बच्चे, टीका लगवाते समय इन बातों का रखें ध्यान

सीएम शिवराज ने कहा कि देश में तीसरी लहर आ चुकी है. आज पूरे मध्यप्रदेश में 221 कोरोना के केस सामने आए हैं. हमें डरना नहीं, लड़ना है. कोरोना प्रोटाकॉल का पालन करें. घर से बाहर निकलने से पहले मास्क जरुर पहनें. अनावश्य भीड़ में जाने से बचें. मास्क पहनने से 90 फीसदी तक कोरोना से बचा जा सकता है. वैक्सीन लगाने से कोरोना का असर ज्यादा नहीं होता है. सीएम ने कहा कि हम बाजार, आर्थिक गतिविधियां और स्कूल बंद नहीं करना चाहते हैं.

वहीं भोपाल के मॉडल स्कूल वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया. इस दौरान गृह मंत्री ने कांग्रेस नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि अच्छे काम में कांग्रेस नेता कहीं भी नहीं दिखते.

जबलपुर में भी 15 से 18 साल तक के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई. यहां टीका लगवाने बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखा गया. इधर, ग्वालियर जिले में 259 स्कूलों में 40 हजार बच्चों को टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है. बच्चे उत्साह के साथ वैक्सीनेशन कराने पहुंच रहे हैं.

मप्र में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल: पिछले 24 घंटे में 221 पॉजिटिव, इंदौर में 110 और भोपाल में 54 संक्रमित, मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना भी वसूला गया

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus