भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में धूमधाम से रामनवमी का पर्व मनाया गया। बड़वानी (Barwani) के सेंधवा में मुस्लिम समुदाय ने रामनवमी (Ram Navami) के जुलूस का फूलों से स्वागत किया। पिछले साल यहां जुलूस के दौरान पथराव हुआ था। प्रदेश के अन्य जिलों में भी राम जन्म उत्सव की धूम रही। मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही। वहीं कई जगहों पर भव्य शोभा यात्रा भी निकाली गई।

मुस्लिम समुदाय ने फूलों से स्वागत

समीर शेख,बड़वानी। शहर के सेंधवा में राम नवमी के जुलूस के दौरान सेंधवा के ग्वारा रोड पर मुस्लिम समुदाय ने रामनवमी के जुलूस का फूलों से स्वागत किया। सांप्रदायिक सौहार्द बनाने की पहल पिछले वर्ष नवमी के जुलूस के दौरान इसी जगह पर पथराव हुआ था। जिसको देखते हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने यह फैसला लिया कि रामनवमी में शामिल हुए, सभी लोगों का फूलों से स्वागत किया जाएगा। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मुस्तैद रहे।

चैत्र नवरात्रिः श्मशान से घिरा बगलामुखी मंदिर का तांत्रिक महत्व, यहां देवी पीताम्बर स्वरूप में है विराजित, नवमी तिथि पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री कार्यक्रम में हुए शामिल

संतोष राजपूत, शुजालपुर। रामनवमी पर शुजालपुर सिटी में माली पुष्पद समाज ने भगवान राम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। भक्तिों के साथ शोभायात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर छोटा बाजार, बड़ा बाजार, महाकाली मंदिर चौराहा होते हुए रायकनपुरा के पीछे स्थित हनुमान मंदिर परिसर में संपन्न हुई। पालकी में विराजे भगवान राम के साथ ही सुसज्जित झांकियां और बड़ी संख्या में सभी समाज के लोग शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र बने रहे। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने भी चल समारोह में शामिल होकर शोभा यात्रा का स्वागत किया। शहर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल, हनुमान व्यायाम शाला, हिंदू जागरण मंच सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने शोभायात्रा का स्वागत किया।

रामनवमी विशेषः मांडू में स्वप्न देकर प्रगट हुए भगवान चतुर्भुज, खुदाई के दौरान श्रीराम के चरणों में जल रहे थे दो दीपक, 1150 साल पुरानी है मूर्ति

सांस्कृतिक ड्रेस और पगड़ी में नजर आए श्रद्धालु

नीलम शर्मा,पन्ना। जिले में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमे केबनिट मंत्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह शामिल रहे। हजारों लोगों की भीड़ के साथ दो दर्जन से ज्यादा डीजे में नाचते श्रद्धालुओं के साथ सांस्कृतिक ड्रेस और पगड़ी में नजर आए। जगह जगह पर शोभायात्रा के स्वागत में पंडाल भी लगाए गए थे।

पन्ना में अयोध्या की तर्ज पर राम जन्म मनाया जाता है। इसमें कई दिन पहले से ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं। सुबह मंगल आरती से ही भक्तों का मंदिर में इकट्ठा होना शुरू हो जाता है। दोपहर होते-होते यह भी हजारों लोगों में तब्दील हो जाती है। जगह जगह पर ढोल बाजे नगाड़े इन पर अपने-अपने टोलियां नाचती रहती हैं तो वहीं महिलाएं भी अपने राम के जन्म पर बुंदेलखंड का प्रसिद्ध नृत्य बधाई नाच करके अपने प्रभु के जन्म की खुशियां मनाती हैं। राम मंदिर बहुत ही प्राचीन मंदिर है और राजाओं के समय से यहां पर भव्य त्यौहार मनाने की परंपरा है। इन त्योहारों पर पूरे बुंदेलखंड के लोग पन्ना दर्शन के लिए आते हैं। हजारों लोगों के बीच आज भगवान राम का जन्म का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

चैत्र नवरात्रिः श्मशान से घिरा बगलामुखी मंदिर का तांत्रिक महत्व, यहां देवी पीताम्बर स्वरूप में है विराजित, नवमी तिथि पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

सांसद ने कहीं ये बातें

दीपक कौरव, नरसिंहपुर। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल सहित नगर के सभी सनातनियों ने मिलकर भव्य जुलूस निकाला। करेली के ग्रामदेवता कहे जाने वाले राम मंदिर परिसर से नगर की मुख्य सड़क पर जुलूस निकाला गया। इस कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद कैलाश सोनी ने कहा कि श्रीराम मर्यादा के स्वरूप हैं। श्रीराम के आदर्शो और मर्यादा के चलते देश एक आदर्श समाज की ओर अग्रसर हो रहा है।

Ram Navami 2023: सागर में नंगे पैर और मौन व्रत धारण कर साधना में जुटे श्रद्धालु, पन्ना हुआ राममय, राम जन्म के बाद निकाली भव्य शोभायात्रा

मंदिर में महाआरती

अमित मंकोडी, आष्टा। राम का जन्म उत्सव पर मंदिर में महाआरती की गई। इस अवसर पर प्रसादी का वितरण भी किया गया। वहीं दूसरी ओर नगर में अनेकों स्थानों पर कन्या पूजन और हवन का आयोजन किया गया। साथ ही गायत्री शक्तिपीठ से एक शौर्य यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में युवक सिर पर साफा बांधे हुए वाहनों से और पैदल नगर के मार्गो से गुजरे। जिनके साथ एक रथ पर भगवान राम के साथ लक्ष्मण और हनुमान की वेशभूषा में बालक सवार थे। आचार्य देवेंद्र अवस्थी भी रथ पर सवार थे। राम की पादुकाओं का श्रद्धालुओं ने पूजन किया। जिसमें स्थानीय जनपद अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, प्रतिनिधि विधायक प्रतिनिधि भी शामिल रहे। जुलूस का अनेकों स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। जुलूस का समापन सेंधव समाज धर्मशाला में हुआ।

Chaitra Navratri Special: उज्जैन के इस मंदिर में देवी को लगता है शराब का भोग, कलेक्टर-एसपी खुद चढ़ाते हैं मदिरा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus