अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई गई। बीजेपी कार्यालय के सामने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सीएम शिवराज, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने श्रद्धांजलि अर्पित की। श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर आज बीजेपी हर बूथ पर कार्यक्रम कर रही है।

सीएम शिवराज ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि- आज का दिन हम सबके लिए देश के लिए महत्वपूर्ण है। आज ऐसे सपूत का जन्म हुआ, जिनके संकल्प से कश्मीर में धारा 370 हटी। डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी विद्वान, राष्ट्रवादी विचारक, भारतीय जीवन मूल परंपरा संस्कृति के पुजारी थे और उन्होंने ही भारतीय जनसंघ की स्थापना की थी। आज हम सभी कहते हुए प्रसन्न हैं। धारा 370 हटाने के लिए डॉक्टर साहब ने जो बलिदान दिया था हमें गर्व है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उस संकल्प को पूरा किया।

इसे भी पढ़ेंः MP में अनुकंपा नियुक्ति में नहीं होगा भेदभावः अब विवाहित, तलाकशुदा, विधवा को भी मिलेगी नौकरी, आदेश जारी

मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनसंघ की स्थापना जनाधार और जिन संकल्प के लिए हुई थी, एक एक करके उन सबको पूरा किया जा रहा है। डॉक्टर श्यामा प्रसाद हमारे आदर्श हैं और उनके बताए हुए मार्ग पर ही आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र में भी चल रही है। मध्यप्रदेश की सरकार भी उन्हीं आदर्शों पर चलकर उनके सपनों को पूरा करने का काम कर रही है। वो हमारे विकास की स्तंभ हैं उन्होंने जो संकल्प लिया उसे पूरा किया जाएगा।

इसे भी पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सांसद का अपमानः सुमित्रा बाल्मीकि को कलेक्टर ने नहीं दी कुर्सी, CM से की शिकायत

कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर में मुख्य कार्यक्रम फूलबाग चौराहा स्थित मुखर्जी प्रतिमा पर हुआ। जल संसाधन और ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने पं श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अभय चौधरी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुखर्जी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया। प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि- भारत का गौरव बढ़ाने के लिए मुखर्जी जी के आचरण पर हम सभी चल रहे हैं। आज भारत का विश्व पटल पर गौरव लगातार बढ़ रहा है।

इसे भी पढ़ेंः MP में दलितों के घर बुलडोजर चलने पर सियासतः दिग्विजय बोले- मंत्री के इशारे पर कार्रवाई, गोविंद राजपूत ने कहा- वन विभाग ने की, सभी को देंगे आवासीय पट्टे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus