हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर (Indore city) में गुरुवार सुबह बीसीएम समूह (BCM group) के 40 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी कार्रवाई (Raid of income tax) की गई। शहर में कुछ दिनों पहले कोकिलाबेन अस्पताल समूह में बीसीएम समूह की भागीदारी दिखाई दी। शहर में लगातार रियल एस्टेट (Real estate) कारोबारी निशाने पर है। बीते चार-पांच महीने में कई ऐसे बड़े समूह पर आयकर विभाग ने छापामार कार्रवाई की है जिनके रियल एस्टेट कारोबारियों में कागजों में कई अनियमितताएं थी।
जानकारी के अनुसार इंदौर के अलावा मुंबई ,बेंगलुरु ,कोलकाता समूह से जुड़े हुए लोगों के जांच के लिए टीमें पहुंची है।
बात की जाए रियल एस्टेट कारोबार की तो इंदौर में कुछ समय पहले जोडियक मॉल व अन्य बड़े प्रोजेक्ट को बीसीएम जमीन मुहैया करा चुका है। सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग को बिक्री की कीमतों के साथ प्रोजेक्ट में खरीदने वाली जमीन में कागजों में कम मूल्य दिखाई गया था साथ ही कैपिटल गेन के मामले में भी गड़बड़ी है।
सूत्र यह भी बताते हैं कि बीते कुछ दिनों पहले आयकर विभाग के अधिकारी खरीदार बनकर यहां पहुंचे थे। कागज पर कम दामों पर बिक्री दिखाने की पुष्टि होने के बाद ही छापामार कार्रवाई की गई है। बीसीएम समूह के डायरेक्टर राजेश मेहता, अरुण मेहता, नवीन मेहता, रोहित मेहता व ऋषभ मेहता इस पूरे समूह में शामिल हैं। आयकर टीम लगातार सभी कारोबारियों के सर्वे की कार्रवाई कर रही है।
Read More: जयवर्धन सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी: कांग्रेस कमेटी की राजनीतिक मामलों की समिति में किया गया शामिल
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus