अमृतांशी जोशी,भोपाल। शिक्षक भर्ती-2018 को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. भर्ती में एक सत्र में दो डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार भी मान्य होंगे. निर्णय के अनुसार निजी एवं दूरस्थ शिक्षा से एक डिग्री प्राप्त करने और एक ही समय पर नियमित रूप से दूसरी डिग्री प्राप्त करने की स्थिति में अभ्यर्थी को शिक्षक भर्ती से बाहर नहीं किया जाएगा. शिक्षक पात्रता परीक्षा में उनकी उम्मीदवारी मान्य होगी. 2018 की परीक्षा में ऐसे कई उम्मीदवारों का चयन हुआ है. दस्तावेज सत्यापन के दौरान सवाल उठे थे, तब समिति बनाई गई थी. स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने ट्वीट कर जानकारी दी है.
इसके साथ ही परीक्षा में एटीकेटी यानी पिछली परीक्षा में पेपर बैक के कारण एक सत्र में दो नियमित डिग्रियां प्राप्त करने की बात सामने आई थी. एटीकेटी की मार्कशीट में अंकित सत्र/वर्ष के कारण हो रही है, तो ऐसे प्रकरणों में भी उम्मीदवारी मान्य होगी. वहीं को-सब्जेक्ट को लेकर भी निर्णय लिया गया है कि को-सब्जेक्ट में पीजी योग्यता इस शर्त के साथ मान्य होगी कि संबंधित द्वारा स्नातक स्तर पर विज्ञापित मूल विषय में योग्यता अर्जित की हो.
स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने ट्वीट कर दी जानकारी
स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने ट्वीट भी किया है. जिसमें लिखा है शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 में उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक की भर्ती के दौरान दस्तावेज सत्यापन में कुछ प्रकरण अमान्य किए गए थे. अमान्य प्रकरणों के विरुद्ध प्रावधिक रुप से चयनित और प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों से प्राप्त अभ्यावेदनों के निराकरण के लिए समिति गठित की गई थी.
एक डिग्री स्वाध्यायी / पत्राचार / दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से और दूसरी डिग्री नियमित होने की स्थिति में अभ्यर्थिता मान्य की जाएगी. इसके अलावा दोनों डिग्री स्वाध्यायी / पत्राचार / दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से होने की स्थिति में अभ्यर्थी की अभ्यर्थिता मान्य की जाएगी. इसके साथ ही परीक्षा में एटीकेटी के कारण एक सत्र में दो नियमित डिग्रीयाँ अर्जित होना परिलक्षित हो रहा है किन्तु ऐसी स्थिति, एटीकेटी की अंकसूची में अंकित सत्र / वर्ष के कारण हो रही है, तो ऐसे प्रकरणों में भी अभ्यर्थिता मान्य होगी.
समिति से प्राप्त सुझावों और अनुशंसाओं पर गंभीर चिंतन मनन कर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अभ्यर्थियों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है। शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 में एक सत्र में दो उपाधि से संबंधित प्रकरणों में निर्णय लिया गया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें