शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहतभरी खबर है। दरअसल, प्रदेश में बिजली सस्ती होगी। जिससे 25 लाख लोगों को लाभ मिलेगा। बिजली का रेट कम होने से उपभोक्ताओं को हर महीने 66 रुपये की बचत होगी।
एमपी में नवरात्रि के पहले दिन यानी 22 सितंबर से बिजली सस्ती होगी। 22 पैसे प्रति यूनिट बिजली सस्ती होगी। जिनकी औसत मासिक खपत 300 यूनिट है, उनके बिजली बिल में 66 रुपए की बचत होगी। केंद्र सरकार के जीएसटी.2 फैसले से बिजली उपभोक्ताओं को राहत मिली है।
ये भी पढ़ें: NAMO YUVA RUN: सीएम डॉ मोहन ने नमो युवा रन को दिखाई हरी झंडी, कहा- भारत दुनिया का सबसे युवा देश, मस्त रहो निरोगी रहो का भी दिया संदेश
गौरतलब है कि कोयले पर पांच प्रतिशत जीएसटी और 400 रुपये प्रति टन कंपनसेशन लगता था। केंद्र सरकार ने कोयले पर जीएसटी 5 प्रतिशत से बढ़कर 18 प्रतिशत कर दिया है, लेकिन शेष को हटा दिया है। शेष हटाने से टैरिफ स्लैब को नहीं बदला जाएगा, लेकिन फ्यूल चार्ज में कमी होगी। जिससे बिजली सस्ती होगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें