बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक हैरान कर देने वाला सामने आया है. जहां एक सनकी आशिक ने अपनी गर्लफ्रेंड के होने वाले दूल्हे को धमकी दी और उससे कहा कि वो शादी करने इंकार दे. लेकिन दूल्हा नहीं माना और वह बारात लेकर निकल पड़ा, दुल्हन के घर पहुंचने पहले सनकी आशिक बारात में आ धमका और उसने राइफल लेकर दूल्हे को दौड़ाया.

दरअसल, यह पूरा मामला चांदपुर थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि एक गांव में शादी थी, लेकिन जिस युवती की शादी थी. उसका पहले से ही किसी युवक के साथ चक्कर चल रहा था. जब शादी की भनक प्रेमी को लगी तो वह बौखला गया. उसने दूल्हे को फोन पर दो बार चेतावनी दी कि वो बारात लेकर न आए. दूल्हे ने दोनों ही बार उसकी वार्निंग को नजरअंदाज कर दिया.

पड़ोसी महिला के प्यार में बन गया ‘डर’ फिल्म का शाहरुख खान: हाथ में गुदवा लिया नाम, रात में मिलने घर पहुंचा तो पति ने दी खौफनाक सजा

जब सोमवार को दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचने ही वाला था कि भुतपुरा गांव के पास उनकी गाड़ियों पर फायरिंग कर दी गई. उसने दूल्हे को गाड़ी से उतरवाया और कहने लगा कि तुम्हें कहा था न कि बारात लेकर मत आना. तो फिर क्यों आए? मेरी बात क्यों नहीं मानी? युवक की बातें सुनकर दूल्हे के पसीने छूट गए. तब पता चला कि यह युवक कोई और नहीं, बल्कि दुल्हन का प्रेमी है. दुल्हन और उसका कई सालों से अफेयर है. बस फिर क्या था.

देह व्यापार के लिए मजबूर करता था पति, विरोध किया तो…

दुल्हन के प्रेमी ने बारात की गाड़ियों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. उसने हालांकि, किसी भी बाराती या दूल्हे को गोली नहीं मारी. वो बस उन्हें डराने के लिए आया था. ताकि बारात वापस लौट जाए. उसकी ये तरकीब काम आई और डर के मारे दूल्हा और बारात वापस लौट गई. हालांकि इस मामले में किसी भी पक्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m