इमरान खान, खंडवा। मध्यप्रदेश की खंडवा पुलिस (Khandwa Police) ने 7 ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार (Thief Arrested) किया है, जो बाइक (Bike) का शौक पूरा करने के लिए शहर में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। मोघट थाना पुलिस (Moghat Police) ने इनके पास से 8 महंगी मोटरसाइकिल और एक मोबाइल जब्त किया है। पुलिस के अनुसार इनमें दो नाबालिग सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें कुछ कॉलेज और कुछ आठवीं कक्षा के पढ़ने वाले छात्र भी शामिल है।

पुलिस पूछताछ में सातों आरोपियों ने बताया कि अपने महंगे शौक गाड़ी के पूरा करने के लिए यह बाइक की चोरी की घटना को अंजाम देते थे। आरोपियों से जब्त मोटरसाइकिल और मोबाइल की कीमत करीब सात लाख रुपये बताई जा रही है, जो की पुलिस ने इनके पास से बरामद की है।

MP Weather Update: शहडोल में बिजली गिरने से एक महिला की मौत, 4 घायल, पन्ना जिले में बारिश के साथ गिरे ओले

इस मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी सीमा अलावा ने बताया कि यह शहर में लगातार मोटरसाइकिल चोरी की शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद सीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई थी। जिसमें पुलिस को सातों आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली।

‘चोर को चोर कहा और अत्याचार के खिलाफ विरोध किया’: PCC चीफ कमलनाथ बोले- विक्रांत भूरिया की गिरफ्तारी निंदनीय, शिवराज सरकार बुरी तरह डर गई

आरोपियों के पास से सात मोटरसाइकिल, एक मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है। बरामद किए गए माल की कीमत लगभग 7 लाख है। आरोपियों ने और कहा कहा से चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है, इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus