कुमार इंदर,जबलपुर। करोड़पति बिशप पीसी सिंह मामले में एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं. अब पत्नी नोरा सिंह पर गंभीर आरोप लगे हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि नोरा सिंह पर चर्च ऑफ नार्थ इंडिया को 4 करोड़ रूपए देने का आरोप लगा है. पीसी सिंह पर कार्रवाई की जगह लॉन्ग लीव पर भेज दिया.

EXCLUSIVE: ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह की पत्नी नोरा सिंह पर बड़ा खुलासा, बिशप की पत्नी भी गोरखधंधे में शामिल, 7-7 संस्था से लेती थी पैसा, मैनेजर और डायरेक्टर बनकर लेती थी पेमेंट

बिशप पीसी सिंह की पत्नी नोरा सिंह ने CNI के जनरल सेक्रेटरी डेनिश लाल को 4 करोड़ दिया है. इतने सारे आरोप के बाद भी CNI ने पीसी सिंह पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है. CNI दिल्ली ऑफिस पर पीसी सिंह को बचाने के आरोप लगे हैं. फिलहाल पीसी सिंह जेल में बंद है. इस मामले की जांच ईओडब्ल्यू कर रही है.

Breaking: बिशप पीसी सिंह को भेजा जेल, 4 दिन की रिमांड खत्म होने पर EOW ने किया था कोर्ट में पेश

वहीं बिशप पीसी सिंह ने अपने बेटे को अपने पावर का इस्तेमाल करते हुए स्कूल का प्रिंसिपल बना दिया. मसीह समुदाय के धर्म गुरू बिशप और द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के चेयरमैन पीसी सिंह ने बेटे पियूष पॉल को क्राइस्ट चर्च कोएड स्कूल का प्रिंसिपल बना दिया. पियूष पॉल इस पद के लायक भी नहीं है. बावजूद इसके सारे नियम कायदे ताक पर रखकर बिशप पीसी सिंह ने अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए बेटे को स्कूल का प्रिंसिपल बनवा दिया.

Breaking: एमपी का अरबपति बिशप नागपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार, लगातार ठिकाने बदलने के बाद CISF की मदद से EOW ने किया गिरफ्तार, दिल्ली से बेंगलुरु होते हुए पहुंचा था नागपुर

बता दें कि ईओडब्ल्यू की रेड में दो करोड़, दो लाख, 95 हजार रुपए की एफडी मिली है. बिशप के 174 बैंक खाते भी मिले है. 174 में से 128 खाते बिशप और परिवार के नाम पर है. 46 खाते स्कूलों के नाम निकले है. बैंक खातों की डिटेल निकाली जा रही है. डी कम्पनी कनेक्शन की भी पूछताछ होगी. रियाज भाटी से दोस्ती के राज भी निकाले जाएंगे. बिशप को मिलने वाली फंडिंग की भी जांच हो रही है.

4 दिन की रिमांड पर बिशप: EOW ने नागपुर से किया था गिरफ्तार, विदेश भागने की फिराक में था पीसी सिंह

Exclusive: विदेश भागने की फिराक में था बिशप पी सी सिंह, अभी तक के पूछताछ में खुलासा, कई अहम जानकारी लगी EOW के हाथ

बिशप के घर EOW की रेड में नए नए खुलासेः चार्टेड प्लेन से सवारी करता था बिशप पी सी सिंह, पायलट और क्रू स्टाफ रखने की खबर, जांच जारी

बिशप की बढ़ी मुश्किलेंः धर्मांतरण मामले को लेकर सरकार गंभीर, CM शिवराज ने दिए जांच के निर्देश, नागपुर के फादर नवल मसीह ने की थी शिकायत

अरबपति निकला बिशप: EOW की कार्रवाई में 1.65 करोड़ कैश, 2 किलो सोना और 9 लग्जरी कार बरामद, MLA रामेश्वर शर्मा बोले- धर्मांतरण के लिए इस्तेमाल होने थे पैसे

अंडरवर्ल्ड से निकला बिशप का कनेक्शन! डॉन दाऊद इब्राहिम के राइट हैंड से मुंबई में 3 करोड़ में जिमखाने का किया सौदा, MP-CG-UP समेत कई राज्यों में 35 केस हैं दर्ज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus